नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह ने वेटरनरी क्लिनिक स्टाफ के साथ की बदसलूकी, Video हुआ Viral
नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा का वायरल वीडियो (Photo Credits: Twitter)

नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की बेटी हीबा शाह (Heeba Shah) का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हीबा एक वेटरनरी क्लिनिक की स्टाफ के साथ बदसलूकी करती हुईं नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि कि ये वीडियो 16 जनवरी का है जब हीबा वर्सोवा (Versova) के एक वेटरनरी क्लिनिक में अपनी दोस्त की बिल्ली लेकर पहुंची थी. अपॉइंटमेंट पर समय से न पहुंच पाने के कारण उनकी दोस्त ने उन्हें वहां पहुंचने को कहा था. इंटरनेट पर वायरल सीसीटीवी फुटेज में हीबा जोकि खुद भी एक अभिनेत्री हैं, वो वेटरनरी स्टाफ को कोसती हुईं और उनके साथ मारपीट करती हुईं दिख रही हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हुए अपने इंटरव्यू में हीबा ने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पहले वेटरनरी क्लिनिक स्टाफ ने झगड़ा शुरू किया था. और उनका रवैया बेहद गलत था. हीबा ने कहा कि उन्होंने स्टाफ को समझाने की कोशिश की कि उनकी दोस्त ने अपॉइंटमेंट लिया हुआ था लेकिन फिर भी उन्हें रुकने को कहा गया. हीबा ने कहा कि जब उन्होंने क्लिनिक के भीतर झांक कर देखा तो उसकी हालत बेहद खराब थी. इस वजह से उन्होंने वहां से जाने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें: ‘दिल तो है हैप्पी जी’ फेम टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

हीबा ने बताया कि इस दौरान स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की और उनकी बिल्ली को भी धक्का दिया. इस वजह से उन्होंने एक स्टाफ के साथ हाथापाई की और उसका सिर दीवार पर दे पटका. इस बात के लिए उन्हें खेद भी है.

वहीं अब क्लिनिक की ट्रस्टी मृदु खोसला का कहना है कि 16 जनवरी को दोपहर के 2 बजकर 50 मिनट पर हीबा वहां आई थी और दो बिल्लियां लेकर आईं थी. केयर टेकर ने उन्हें 5 मिनट रुकने को कहा क्योंकि अंदर एक सर्जरी चल रही थी. 2-3 मिनट रुकने के बाद वो भड़क गईं और स्टाफ पर अपना रोंब झाड़ने लगी. वो ये कहने लगी कि मेरे आने पर किसी ने ऑटो रिक्शा से मेरी बिल्ली उतारने में मेरी मदद क्यों नहीं की? जब हमने उन्हें कंसेंट फॉर्म भरने को कहा तो वो भड़क कर गालीगलौज करने लगीं.

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, हीबा के खिलाफ दो कर्मचारियों को कथित तौर पर प्रताड़ित करने के चलते एक गैर-संज्ञेय अपराध (Non-Cognizable Offence) का मामला वर्सोवा पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है.