Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Wedding: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और खूबसूरत अदाकारा शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने आखिरकार शादी के बंधन में बंध रहे हैं. इस पल का इंतजार फैंस महीनों से कर रहे थे. हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में धूमधाम से ये शादी में हो रही है. नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई है. यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
इस शादी का फैंस महीनों से इंतजार कर रहे थे, और अब जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे हर किसी का ध्यान खींच रही हैं. नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की पहली तस्वीरों में उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री साफ झलक रही है. उनकी तस्वीरों में उनकी खुशी और प्यार साफ दिखाई दे रहा है.
दूल्हा-दुल्हन का लुक
View this post on Instagram
Congratulations 💕❤️#NagaChaitanya #SobhitaDhulipala pic.twitter.com/jiCi0M6AH7— Filmylooks (@filmylooks) December 4, 2024
नागा चैतन्य ने पारंपरिक सफेद धोती और कुर्ता पहना. वहीं शोभिता धुलिपाला ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी और पारंपरिक गहनों के साथ बेहद खूबसूरत सिख रही हैं.
8 अगस्त को हुई थी सगाई
इस जोड़े ने 8 अगस्त को अपनी सगाई की थी. यह सगाई भी एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे. नागा चैतन्य के पिता और दिग्गज अभिनेता नागार्जुन ने सगाई की पहली तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद से फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार था.
नागा शोभिता की लव स्टोरी
नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है. शोभिता से पहले चैतन्य ने साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से शादी की थी. 2017 में दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन सेरेमनी में ब्याह रचाया. इसके चार साल बाद 2021 में दोनों अलग हो गए थे. समांथा से अलग होने के कुछ वक्त बाद चैतन्य की शोभिता संग लव स्टोरी शुरू हो गई थी.