बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं. उस बार मुंबईकर (Mumbaikar) उनसे काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. एमएमआरडीए (MMRDA) ने मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) के काम के लिए आरे के जंगलों (Aarey Forest)की कटाई का फैसला किया था. इस बात को लेकर यहां रहिवासी काफी हद तक नाराज है और इसके लिए कई दिनों से सड़क पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसी बीच बिग बी ने मुंबई मेट्रो का समर्थन करते हुए एक ट्वीट कर दिया जिसके कारण लोग उनसे काफी नाराज हैं.
बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने मुंबई मेट्रो सेवा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था और कहा था कि उनका दोस्त एक इमरजेंसी में फंस गया था जिसके बाद उसने मेट्रो सेवा यूज करने का फैसला किया. वो बेहद खुश होकर घर लौटा क्योंकि यात्रा करने के लिए ये सबसे बेहतरीन, जल्द और सुविधाजनक ऑप्शन है. इसी के साथ बिग बी ने मेट्रो का समर्थन करते हुए कहा था कि इससे पर्यावरण की रक्षा करने में भी मदद होगी.
T 3290 - Friend of mine had a medical emergency, decided to take METRO instead of his car .. came back very impressed .. said was faster, convenient and most efficient .. 👍
Solution for Pollution ..
Grow more trees .. I did in my garden .. have you ❤️
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 17, 2019
अमिताभ के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग उनपर भड़क उठे और कहा कि हर किसी के पास उनके जैसा अपना पर्सनल गार्डन नहीं होता. मुंबई मेट्रो के लिए आरे के जंगलो की कटाई की जाएगी जोकि पर्यावरण रक्षा के खिलाफ है. ऐसे में बिग बी (Big B) को मेट्रो का समर्थन नहीं करना चाहिए था.
बिग बी ने भले ही सकारात्मक दृष्टिकोण से मुंबई मेट्रो का समर्थन किया होगा लेकिन उनका ये ट्वीट ऐसे मौके पर आया जब इसे लेकर मामला काफी गरमाया हुआ है. इस बात को लेकर नाराज मुंबईकरों ने उनके जुहू स्थित बंगले के बाहर प्रदर्शन किया और आरे के जंगलों को बचाने की पहल की.
Amitabh Bachchan Supported Metro few days Back, Aarey Activits #SaveAareyForest leading protest in front of Bachchan’s residence Jalsa pic.twitter.com/BHBxH3iZzK
— Pramod Sharma (@ipramodsharma) September 18, 2019
सोशल मीडिया पर कई ऐसे ट्वीट्स देखने को मिले हैं जिसमें लोग बिग बी को फटकार लगाते हुए उन्हें उनके शब्द वापस लेने को कह रहे हैं.
Dear Sir, in a country where you had to advertise about not defecating in the open, please don't publicly insult yourself by exhibiting this kind of privilege.
Not everyone has a garden. Please don't steal the common garden of common Mumbaikars.#LetIndiaBreathe #SaveAareyForest https://t.co/jTTgSguVqK
— Let India Breathe (@LetIndBreathe) September 17, 2019
फिलहाल मुंबई मेट्रो और आरे विवाद को लेकर मामले की सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में जारी है.