ऋषि कपूर, प्रतीक बब्बर और तापसी पन्नू की आनेवाली फिल्म ‘मुल्क’ अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे यूजर्स हैं जिन्होंने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में मुसलमानों के प्रति सहानुभूति प्राप्त करने की कोशिश की गई है. उन्होंने ये भी इल्जाम लगाया कि फिल्म में जरूर दाऊद इब्राहिम, कांग्रेस, आरएसएस समेत अन्य संगठनों का पैसा लगा हुआ है. अब इन आरोपों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर ट्रोलर्स के लिए एक ओपन लैटर लिखा है.
उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपना स्टेटमेंट पोस्ट करते हुए कहा, “सभी ट्रोल्स को एक ओपन लैटर.” इस लैटर में अनुभव ने मानों ट्रोल करने वालों की बोलती ही बंद कर दी है. उन्होंने कहा कि ट्रोल करने वाले अपने गुरुओं के इशारों पर ऐसा काम करते हैं. महज 3000 या फिर 5000 रूपए के लिए वो ऐसे निचले स्तर का काम करते हैं. इन ट्रोलर्स में काफी हद तक नकारात्मकता भरी हुई है और इसलिए इनका कोई भविष्य नहीं है.
An open letter to all the trolls. Bring it on!!! pic.twitter.com/QSLMOBLmnz
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 15, 2018
आगे उन्होंने कहा कि फिल्म दाऊद इब्राहिम, कांग्रेस, आरएसएस या फिर किसी भी संगठन का पैसा नहीं लगा हुआ है और वो चाहें तो उनसे जाकर पूछ सकते हैं. उन्होंने रिवील किया कि इस फिल्म में दीपक मुकुट और कमल मुकुट का पैसा लगा हुआ है जोकि इस क्षेत्र में अनुभवी हैं. इसके बाद उन्होंने ट्रोलर्स के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनमें थोड़ी सच्चाई जरूर बची हुई है और इसलिए उन्हें इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए ताकि वो भी सच जान सकें.
आपको बता दें कि ये फिल्म एक ऐसे मुस्लिम परिवार की कहानी है जिनपर आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने का आरोप है. इस वजह से समाज में उन्हें काफी अपमान सहना पड़ता है और उन्हें देशद्रोही की नजरों से देखा जाता है. लेकिन वो हार नहीं मानते हैं और अपनी बेगुनाही साबित करने का हर मुमकिन प्रयास करते हैं.
अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म के निर्देशित के साथ ही दीपक मुकुट के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण भी किया है. फिल्म में आशुतोष राणा और रजत कपूर भी नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 3 अगस्त, 2018 को रिलीज हो रही है.