Ace of Space 2: दीपक ठाकुर टास्क परफॉर्म करते समय हुए बुरी तरह जख्मी, अस्पताल में हैं भर्ती 
दीपक ठाकुर (Photo Credits: Instagram)

एमटीवी (MTV) के शो 'एस ऑफ स्पेस 2' (Ace of Space 2) में नजर आ रहे दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) शो पर टास्क परफॉर्मेंस के दौरान बुरी तरह से जख्मी हो गए. दीपक जोकि 'एस ऑफ स्पेस 2' के घर में लॉक हैं, हाल ही में एक टास्क चैलेंज को पूरा कर रहे थे जब उन्हें कंधे में चोट लग गई. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती (hospitalized) कराया गया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, दीपक एनी कंटेस्टेंट्स के साथ शो पर अपना वीकली टास्क परफॉर्म कर रहे थे. टास्क का नाम था 'बॉम्बर्स एंड बॉम स्क्वाड' जिसे परफॉर्म करते समय दीपक को चोट लगी. इसके बाद इस टास्क को तुरंत रोक दिया गया और डॉक्टरों ने दीपक की सेहत की जांच की. इसे बाद उन्हें आगे का उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

गौरतलब है कि विकास गुप्ता (Vikas Gupta) का ये शो कई कारणों की वजह से चर्चा में है. हाल ही में खबर आई कि शो पर एक टास्क पूरा करते समय इसको कंटेस्टेंट Krissann Barretto को अस्थमा अटैक आया. इसके चलते अब वो शो छोड़ने का मन बना रही हैं.

इसके बाद दीपक के जख्मी होने की खबर आई है. इस खबर के सामने आने के बाद अब फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.