मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लेखक शेखर कपूर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास इतने पैसे हैं कि जिंदगी भर भी बैठकर खाएं तो भी ख़त्म नहीं होगी. आपने देखा होगा कि बॉलीवुड के स्टार्स के घरों के बाहर बेहतरीन कार्स की लाइन लगी होती है. लोग जैसे अपने जूते बदलते हैं बॉलीवुड स्टार्स वैसे अपनी कार बदलते हैं. अगर हम आपको कहें कि बॉलीवुड के सक्सेसफुल डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और उपन्यासकार शेखर कपूर के पास कार नहीं है वो जहां भी जाते हैं ऑटोरिक्शा से जाते हैं तो आपको विश्वास नहीं होगा. लेकिन यही सच है. शेखर कपूर ने एक ट्वीट किया और उसमें लिखा, 'मेरे पास कार नहीं है, मुंबई में कार रखना बेवकूफी है. कार रखने का मतलब है 600,000 लीटर पानी की बर्बादी करना. इस पानी का इस्तमाल फसलों के लिए करनी चाहिए. शेखर कपूर के इस पोस्ट के बाद सभी फैन्स हैरान रह गए. उन्हें इस बात का विश्वास ही नहीं हुआ जिसके बाद फैन्स उनसे एक के बाद एक सवाल पूछने लगे और शेखर कपूर ने उनके सभी सवालों का जवाब दिया.
एक फैन ने उनसे सवाल पूछा मैं हैरान हूं ये जानकर कि आप रिक्शा में ट्रैवल करते हैं. इसके जवाब में शेखर ने कहा हां मेरे पास कार नहीं है में रिक्शा इस्तमाल करता हूं. इसके जवाब में एक शख्स ने कहा कि सेलिब्रिटीज अपने पास 20 लक्ज़री गाड़ियां रखते हैं. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे अपनी सेल्फ स्टीम प्रूव करने के लिए 20 कार रखने की जरुरत नहीं है. आइए आपको दिखाते हैं शेखर कपूर के जवाब और उनके फैन्स के सवालों के कुछ ट्वीट
I don’t own a car. It’s silly to own a car in Mumbai. It’s takes 600,000 litres to make an average size car. Shouldn’t we use that water to grow food instead? @AartiDi https://t.co/X5iMZiLolz
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 3, 2019
I don’t own a car. So often will use Ricks https://t.co/rbDmhM2WKj
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 3, 2019
I don’t need to own 20 imported cars to prove my self esteem 🙏 https://t.co/hn2cqXYsnd
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 3, 2019
यह भी पढ़ें: शेखर कपूर ने दिया बड़ा बयान, कहा-अपनी कोई फिल्म नहीं देख सकता
बता दें कि शेखर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 'जान हाजिर है' फिल्म से बतौर एक्टर की थी. यह फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी. इसके बाद शेखर कपूर ने कई सारे टीवी शोज किए जिसमें 'उड़ान' और 'उपन्यास' शामिल है. बतौर डायरेक्टर शेखर कपूर की पहली फिल्म 'मासूम' (Masoom) थी जो साल 1983 में रिलीज हुई थी. इसके बाद शेखर कपूर की 'मिस्टर इंडिया' (Mr. India) फिल्म आई. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. यहां तक कि इस फिल्म को शेखर कपूर के करियर का माइलस्टोन कहते हैं. इन दिनों शेखर कपूर 'पानी' फिल्म की तैयारियों में व्यस्त हैं.