तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद में MNS की एंट्री, बिग बॉस को दी शो बंद करवाने की धमकी
मनसे प्रमुख राज ठाकरे और तनुश्री दत्ता

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी आगबबुला हो गई है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धमकी है कि अगर तनुश्री को कलर्स टीवी के शो ‘बिग बॉस’ में एंट्री मिली तो वो इस शो को बंद करवा देंगे. पार्टी का कहना है कि नाना पाटेकर पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है और वो सिर्फ पब्लिसिटी पाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

मनसे ने कहा कि तनुश्री इतना हल्ला बस इसलिए कर रही हैं ताकि उन्हें रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में जाने का मौका मिले. ऐसे में अब इस पार्टी के नेता अमेय खोपकर ने कहा कि तनुश्री को शो में आने दिया गया तो ये इस शो के लिए अच्छा नहीं होगा. इसी के साथ ये भी कहा गया कि पार्टी इस बात का भी ख्याल रख रही है कि तनुश्री को कहीं भी काम न मिले.

ये  भी पढ़ें: मनसे की धमकियों से चिढ़ी तनुश्री दत्ता ने पार्टी को लगाई फटकार, दिया ये बड़ा बयान

गौरतलब है कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उनके साथ छेड़छाड़ की और उन्हें अश्लीन डांस स्टेप्स करने पर मजबूर किया था. इसी के साथ उन्होंने मनसे को भी आड़े हाथ लेते हुए इस पार्टी को गुंडा बताया था.

इसी के चलते अब मनसे भी इस विवाद में कूद पड़ी है. बता दें कि इस विवाद को लेकर नाना पाटेकर भी जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके अपना पक्ष रख सकते हैं.