![#MeToo मुहिम से घबराए एक्टर दलीप ताहिल, कहा-रेप सीन शूट करने से पहले दर्ज हो एक्ट्रेस का बयान #MeToo मुहिम से घबराए एक्टर दलीप ताहिल, कहा-रेप सीन शूट करने से पहले दर्ज हो एक्ट्रेस का बयान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/10/dalip-tahil-380x214.jpg)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों #MeToo अभियान जोरों पर चल रहा है, इस मुहिम के अंतर्गत आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लग रहे हैं. एक ओर जहां आए दिन मीटू अभियान में नए-नए खुलासे हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस मुहिम का सकारात्मक असर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. इस मुहिम ने अब कई लोगों के मन में डर भी पैदा कर दिया है. जी हां, #MeToo इस मुहिम से घबराए जाने माने एक्टर दलीप ताहिल का कहना है कि किसी भी एक्ट्रेस के साथ रेप सीन शूट करने से पहले उसका बयान दर्ज किया जाना चाहिए.
दरअसल, डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की अपकमिंग फिल्म में काम कर रहे एक्टर दलीप ताहिल को एक्ट्रेस के साथ रेप सीन फिल्माना है, जिसके लिए दलीप राजी तो हो गए हैं लेकिन उनकी शर्त है कि रेप सीन को शूट करने से पहले एक्ट्रेस का बयान लिखित तौर पर और कैमरे पर दर्ज किया जाए.
खबरों के अनुसार, दलीप ताहिल ने पहले फिल्म में रेप सीन करने से इंकार कर दिया था, लेकिन मेकर्स के काफी समझाने के बाद आखिरकार उन्होंने एक शर्त पर इस सीन को करने के लिए हामी भर दी. उन्होंने मेकर्स के सामने शर्त रखी है कि रेप सीन शूट करने से पहले एक्ट्रेस की रजामंदी वाले लेटर के साथ इस उसका बयान भी कैमरे पर दर्ज कराया जाए. यह भी पढ़ें: रजनीकांत ने महिलाओं को दी सलाह, कहा- #MeToo अभियान का गलत उपयोग करने से बचें
रेप सीन के लिए एक्ट्रेस बिना किसी दबाव के राजी है, ऐसा बयान वो सीन शूट होने से पहले कैमरे पर रिकॉर्ड कराए, ताकि आगे चलकर किसी तरह की परेशानी न हो. दलीप की मानें उन्होंने विवादों से बचने और सुरक्षा के लिए लिहाज से अपनी यह शर्त रखी है. बता दें कि मीटू मुहिम के तहत आलोक नाथ, सुभाष घई, विकास बहल और साजिद खान जैसे नामी सेलिब्रिटीज पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लग चुका है.