Merry Christmas 2019: अक्षय कुमार, करीना कपूर समेत इन सेलिब्रिटीज ने सांता से मांगी ये स्पेशल विश 
(Photo Credits: Instagram)

Merry Christmas 2019: क्रिसमस 2019 का ये खूबसूरत त्योहार सभी के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है. हर साल की तरह इस फेस्टिवल को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह और प्रसन्नता है और ऐसे में देश समेत दुनियाभर में इस फेस्टिवल की चकाचौंध देखी जा सकती है. क्रिसमस में सभी बच्चों  को सांता के गिफ्ट लाने के बेसब्री से इंतजार होता है. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी सांता से कई तरह की स्पेशल विश मांगते हुए नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor), चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने इस बार क्रिसमस के मौके पर सांता से स्पेशल विश मांगी है. तो आइये देखें कि इन्होंने क्या कहा है.

ये भी पढ़ें: Merry Christmas 2019: तैमूर अली खान समेत बॉलीवुड के इन स्टार किड्स ने मनाया क्रिसमस का जश्न, देखें Photos

अक्षय कुमार: भगवान की दया से मेरे पास सब कुछ है और मैं इसके लिए उनका शुक्रागुजार हूं. लेकिन अगर मुझे सांता से कुछ मांगना होता तो मैं उनसे कहता कि मुझे ताकत दे कि मैं अपनी ऑडियंस को हंसा सकूं अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' के साथ और उन्हें खुश कर सकूं.

करीना कपूर: मैं सांता से खुशियां, सुख-शांति और सभी के लिए प्रेम मांगती. अब क्योंकि हमारी फिल्म रिलीज हो रही है तो मैं बस इतना चाहता हूं कि ये ब्लॉक बस्टर हिट हो जाए.

चित्रांगदा सिंह: मैं अपने काम से ब्रेक लेकर परिवार के साथ 'कोह सामुई' आई हुई हूं. मुझे यहां की शांति और सादगी से प्रेम है. इसलिए मैं अपने और परिवार के लिए शांति और सुख चाहती हूं."

कियारा आडवाणी: सांता से मैं ढेर सारा प्यार, खुशियां मांगना चाहती हूं जैसा कि मुझे 2019 में मिला है. इसी के साथ मैं और भी ब्लॉक बस्टर फिल्में मांगना चाहती हूं.

दिलजीत दोसांझ: इस क्रिसमस मैं सांता से यही चाहता हूं कि वो हमें ढेर सारी गुड न्यूज दें और लोगों को खुश करें. उम्मीद है हमारी फिल्म को भी सभी से सराहना मिले और मैं अपने सभी लोगों के प्रेम और खुशियां मांगता हूं.