पुलवामा आतंकी हमला: मल्लिका दुआ के विवादित बयान से इंटरनेट पर मचा बवाल, कहा- शोक मनाना बेवकूफी है रोज कई लोग मरते हैं
मल्लिका दुआ (Photo Credits: Instagram)

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama) में हुए सीआरपीएफ (CRPF) पर हुए आतंकी हमले के चलते जहां देशभर में आक्रोश का माहोल है वहीं अब स्टैंडअप कॉमेडियन मल्लिका दुआ (Mallika Dua) ने ऐसा बयान दिया है जिसके कारण लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया है. मल्लिका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि लोग शोक मना रहे हैं और रैली निकाल रहे हैं. लेकिन इस बात से क्या फर्क पड़ेगा? हर दिन देश में भुखमरी, बिमारी और अन्य कई वजहों से कई लोग मरते हैं. लेकिन देश तो यूं ही चलता रहता है. यहां के नेता साधारण जिंदगी ही जीते हैं और इसमें कोई खास बदलाव नहीं आता. तो फिर हम ये शोक किस लिए मना रहे हैं?"

मल्लिका ने आगे कहा कि कुछ लोग मुझपर ताने कस रहे हैं और पुलवामा हमले पर मेरी संवेदनहीनता पर भी सवाल उठा रहे हैं. लेकिन मैं कहती हूं कि देशभक्ति का दिखावा करने वाले ये लोग ऐसे भी हैं जो न जाने कितने भ्रष्ट हैं, टैक्स चोरी करते हैं और इंटरनेट पर देशभक्त बनते हैं. जिसने भी अब मुझे कहा ना कि देश रों रहा है और तुम हंस रही हो, उनके लिए मेरा चप्पल बोलेगा."

 

View this post on Instagram

 

Who are these people policing everyone online on what constitutes patriotism/nationalism?

A post shared by M A L L I K A D U A (@mallikadua) on

मल्लिका ने अपने इस 4 मिनट 46 सेकंड के इस वीडियो में जो बयान दिए हैं उसके चलते लोग काफी नाराज हैं. इंटरनेट पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क उठे हैं और मल्लिका को मानसिक रोगी तक कह रहे हैं.

आप भी मल्लिका के इस वीडियो को देखें और अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें.