Malang First Posters: फिल्म 'मलंग' से अनिल कपूर और कुणाल खेमू के रोमांचक फर्स्ट पोस्टर्स हुए रिलीज

फिल्म 'मलंग' से अनिल कपूर और कुणाल खेमू का अनोखा लुक पोस्टर आज इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर शेयर कर दिया है. इससे पहले फिल्म से दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर का लुक पोस्टर शेयर किया गया था.

कुणाल खेमू और अनिल कपूर (Photo Credits: Instagram)

Malang First Posters: फिल्म इंडस्ट्री की बहुप्रतीक्षित जोड़ी दिशा पटानी (Disha Patani) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के रहस्यमय पोस्टर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, निर्माताओं ने अब अनिल कपूर (Anil Kapoor) और कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) के लुभावने पोस्टर जारी कर दिए हैं जिसमें आपको मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी इस फिल्म की अनोखी झलक देखने मिलती है.

निर्माताओं ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) का पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह अपने हाथ में बंदूक पकड़े हुए एक विजयी मुस्कान के साथ शातिर लुक में नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें: साल 2020 में इन फिल्मों की सौगात लेकर आ रहा है बॉलीवुड

दूसरी ओर निर्माताओं ने कुणाल खेमू का करैक्टर पोस्टर भी साझा किया है, जो काफी इंटेंस है और जिसमें उनकी आंखों में आग देखी जा सकती है जैसे कि मानों, अभिनेता एक्शन के लिए तैयार है.

फिल्म 'मलंग' (Malang) अपने पहले लुक रिलीज़ के बाद से ही देश भर में खूब सुर्खियां बटोर रही है जिसमें आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की मुख्य जोड़ी नजर आई थी. यही नहीं, दोनों के बीच एक अंडरवॉटर किसिंग सीक्वेंस की भी खबरें सामने आ रही है.

मलंग का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित, यह फिल्म 7 फरवरी 2020 में रिलीज होगी.

Share Now

\