मलाइका अरोड़ा के साथ अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए अर्जुन कपूर, मीडिया में वायरल हुई ये फोटोज
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा (Photo Credits: Yogen Shah)

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भले ही अपने रिलेशनशिप को मीडिया में एक साथ स्वीकारना नहीं चाहते हैं. लेकिन पब्लिक में एक साथ इनकी तस्वीरें इनकी बढ़ती नजदीकियों को बयां करती हैं. अब अर्जुन और मलाइका की कुछ लेटेस्ट फोटोज देखने को मिली हैं जो अब इंटरनेट पर काफी वायरल (viral) भी हो रही हैं.

पिंकविला की खबर के अनुसार, अर्जुन कपूर आज मुंबई (Mumbai) में मलाइका अरोड़ा के साथ लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) के बाहर स्पॉट किए गए. मीडिया फोटोग्राफर्स द्वारा ली गई तस्वीरों में ये दोनों अस्पताल केकैजुअल्टी वार्ड में दाखिल होते हुए नजर आए.

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा (Photo Credits: Yogen Shah)

अर्जुन और मलाइका ने बजाए अपनी कार को अस्पताल में ले जाने के रोड क्रॉस करके भीतर जाना सही समझा. अब ये दोनों अस्पताल क्यों गए इसका खुलासा तो फिलहाल नहीं हो पाया है. ज्ञात हो कि अर्जुन और मलाइका की शादी की खबरें इन दिनों मीडिया में जोर पर हैं.

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा (Photo Credits: Yogen Shah)

कयास लगाया जा रहा है कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हाल ही में एक चैट शो में मलाइका ने बताया था कि अरबाज खान (Arbaaz Khan) से तलाक लेने के उनके फैसले के साथ उनके परिवारवालों ने उनका साथ दिया था.

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा (Photo Credits: Yogen Shah)

अब अर्जुन साथ मलाइका की फोटोज को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि वो उनके साथ काफी खुश हैं.