Makar Sankranti 2020, Songs List: पतंगों का त्योहार आ चूका है और ये मकर संक्रांति 2020 और भी जायदा स्पेशल है. इस साल इस फेस्टिवल को कल यानी 15 जनवरी, 2020 को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस त्योहार के साथ जुड़ी पतंग उड़ाने की परंपरा भी कायम है और गर कोई इस फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार भी करता है. अब तक हमने इस फेस्टिवल पर आधारित कई सारे बॉलीवुड सॉन्ग्स देखे हैं. ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2020: पतंग कैसे उड़ाएं? जानें पतंगबाज़ी के कुछ आसान दांव पेच
बॉलीवुड के इन गानों की धुन पर आप भी अपने इस त्योहार को स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट करें. देखें ये वीडियोज -
उड़ी उड़ी जाए (रईस): इस गाने में शाहरुख खान और माहिरा खान की रोमांटिक जोड़ी नजर आईं. इस फेस्टिवल पर यकीनन ये गाना बेहद जचता है.
काय पो छे (हम दिल दे चुके सनम): बॉलीवुड के इस गाने से आप मकर संक्रांति के इस फेस्टिवल की रंगत और भी बढ़ा सकते हैं. सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म के इस गाने में इस त्योहार का रंग देखने को मिलता है.
रुत आ गई रे (1947: अर्थ): इस गानें में आमिर खान और नंदिता दास की जोड़ी नजर आई. गाने में इनकी केमिस्ट्री और साथ ही इस त्योहार की झलक देखने को मिलती है. इस गानें को सुखविंदर सिंह ने गाया था.
मांजा (काय पो छे): इस सुशांत सिंह राजपूत, अमित साध, राजकुमार राव की फिल्म के इस टाइटल सॉन्ग में ये काइट फ्लाइंग फेस्टिवल की खूबसूरती देखने को मिलती है. ये गाना आपको काफी इमोशनल भी लगेगा.
ये फिल्म के कुछ ऐसे गानें हैं जिन्होंने मकर संक्रांति के टॉप प्लेलिस्ट में हमेशा अपनी जगह कायम की है. बॉलीवुड के ये गानें इस फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं और आप भी इनका आनंद ले सकते हैं.