छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र: नायलॉन मांझा अब तक कई लोगों को घायल कर चूका है. इस मांझे के कारण उत्तर प्रदेश के एक पुलिस सिपाही को अपनी जान भी गंवानी पड़ी .अब छत्रपति संभाजीनगर में ड्यूटी पर जा रहे एक पीएसआई की गर्दन इस मांझे से कट गई. इस घटना के बाद अधिकारी को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
जानकारी के मुताबिक़ हॉस्पिटल में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी का नाम दीपक पारधे बताया जा रहा है. वे ड्यूटी पर जा रहे थे , इसी दौरान उनके साथ ये हादसा हुआ.ये भी पढ़े:Army Jawan Death by Chinese Manja: हैदराबाद में चीनी मांझे से कटी सेना के जवान की गर्दन, बुरी तरह लहूलुहान सैनिक ने तोड़ा दम
सुबह ड्यूटी पर जाने के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक़ पीएसआई पारधे फिलहाल ग्रामीण पुलिस दल में तैनात है. आज सुबह वे ड्यूटी पर जाने के लिए अपने दुपहिया वाहन से निकले थे. सातारा परिसर के सुधाकर नगर में अचानक उनके गले में नायलॉन मांझा फंस गया. जिसके कारण उनका गला कट गया और खून की धार निकल पड़ी. इस हादसे में वे बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत पास के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. उनका वहां इलाज जारी है.
नायलॉन मांझे का इस्तेमाल करने पर होगी कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस नायलॉन मांझे से पतंग उड़ानेवालों की तलाश में जुट गई है. इसके लिए पुलिस ने 18 टीमें बनाई है. छत्रपति संभाजीनगर पुलिस ने इसको लेकर ध्यान देना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है की अगर नायलॉन मांझे से पतंग उड़ाई तो पुलिस हिरासत में लेगी और मामला भी दर्ज करेगी. शहर भर में पतंग की दुकानों की तलाशी की जा रही है.