महाराष्ट्र: उद्धव सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड की मांग- छपाक और तानाजी दोनों ही फिल्मों को करें टैक्स फ्री

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने सरकार से मांग की है कि वें अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को राज्य में टैक्स फ्री कर दें.

(Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में छपाक' (Chhapaak) और 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) आज देशभर में रिलीज हो गई. इन फिल्मों की रिलीज के साथ ही अब इसे महाराष्ट्र (Mahrashtra) में टैक्स फ्री करने की मांग सामने आई है. ये मांग कि है उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के मंत्री जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर सरकार से इन दिनों ही फिल्मों को टैक्स फ्री (Tax Free) करने की मांग की है.

जितेंद्र आव्हाड ने ट्विटर पर लिखा, "सरकार से मेरा निवेदन है कि महाराष्ट्र में तानाजी और छपाक दोनों फिल्मों को कर मुक्त कर दिया जाए." आपको बता दें कि फिल्म 'छपाक' को पिछले दिनों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पांडिचेरी में टैक्स फ्री करने की घोषणा की गई थी. वहीं अब इस फिल्म को महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की बड़ी सफलता, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद पांडिचेरी में छपाक को टैक्स फ्री करने की हुई घोषणा

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं.

रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित इस फिल्म में दीपिका लक्ष्मी की कहानी बयां कर रही हैं.छपाक का समर्थन करने के पीछे अपनी वजह बताते हुए जितेंद्र आव्हाड ने लिखा, "देश में महिलाओं के शोषण और उत्पीड़न में वृद्धि देखी जा रही है। #छपाक फिल्म में एक एसिड हमले से बचाई गई एक युवती और समाज के साथ उसके संघर्ष को दर्शाया गया है।"

दूसरी ओर बात करें 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' की तो इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और शरद केलकर मुख्य भूमिका में हैं.

ये फिल्म महाराष्ट्र के शूरवीर योद्धा तानाजी मालुसरे की कहानी को पेश करती है. यही वजह है कि खासतौर पर इस फिल्म को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है.

Share Now

\