महाराष्ट्र बाढ़: रितेश देशमुख ने दान किए 25 लाख रूपए, मुख्यमंत्री ने फोटो शेयर करके कहा 'धन्यवाद'
रितेश देशमुख उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: Twitter)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली (Sangli) और कोल्हापुर (Kolhapur) में आए बाढ़ के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ की चपेट में आने के चलते यहां के कई गांवों में तबाही का मंजर है. इस प्राकृतिक आपदा ने जान-माल को भी काफी नुक्सान पहुंचाया है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) ने मिलकर पीड़ितों की मदद के लिए 25 लाख रूपए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को दान में दिए हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने ट्विटर पर रितेश और जेनेलिया के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें ये दोनों ही उन्हें चेक देते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करके उन्होंने लिखा, "धन्यवाद रितेश और जेनेलिया देशमुख, आपने महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सीएम राहत कोष में 25 लाख रूपए दान दिए."

फोटो को शेयर करते हुए रितेश ने ट्विटर पर लिखा, "बीते कुछ दिनों में बाढ़ ने महाराष्ट्र और देशभर के कई इलाकों में तबाही मचा दी अहि. उनकी फोटोज और वीडियोज बेहद हैरान कर देने वाले हैं. जेनेलिया और मैंने आज सुबह मुख्यमंत्री से मुलाकात करके 'देश फाउंडेशन' की ओर से सीएम राहत कोष के लिए ये दान किया."

रितेश ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो देखा गया कि महाराष्ट्र के सांगली में महिलाओं ने आर्मी के जवानों (Indian Army) को राखी बांधकर उनके प्रति अपना स्नेह सम्मान दर्शाया.

वीडियो को शेयर करके रितेश ने लिखा, "ये आपका दिन बना देगा. बचाने वालों के प्रति आभार, हमारे बहादुर सैनिकों को महिलाओं ने बांधी राखी. यही हमारी संस्कृति है! जय हिंद!! #सांगली #महाराष्ट्र."