प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी के बाद से ही फैंस इस बात का इंतेजार कर रहे हैं कि आखिर वो घड़ी कब आएगी जब ये कपल सभी के साथ गुड न्यूज शेयर करेगा. अभी हाल ही में प्रियंका न्यू यॉर्क फैशन वीक (New York Fashion Week) में अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं थी. इस दौरान प्रियंका की कुछ फोटोज सामने आईं थी जिसमें उनकी बेली फैट दिखाई दे रही थी. फोटोज को देखने के बाद फैंस इस बात को लेकर कयास लगाने लगे कि कहीं प्रियंका प्रेग्नेंट (pregnant) तो नहीं?
अब इन खबरों को लेकर खुद प्रियंका की मॉम मधु चोपड़ा ने सफाई पेश की है. मिड-डे को रिपोर्ट में बताया गया कि अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'फायरब्रैंड' (firebrand) को प्रमोट कर रहीं मधु ने कहा, "मुझे ये समझ नहीं आता है कि इन फोटोज को लेकर ये शोर शराबा क्यों है? वो ऑउटफिट बेहद अच्छा था. सिर्फ कुछ फोटोज में वो अलग दिख रहीं थी बाकी सब ठीक था. अब इसमें हम कैमरा एंगल को दोष दे सकते हैं."
View this post on Instagram
Casually walking the streets of NY like it’s her own runway 🔥 #priyankachopra
मधु ने आगे बताया कि जब प्रियंका को पता चला कि उनकी प्रेगनेंसी की खबरें वायरल हो रहीं हैं तो वो भी हैरान रह गईं. मधु ने कहा, "मैंने जब प्रियंका से बात की तो उन्होंने मुझे बताया कि वो थोड़ी थकी हुईं थी और इसलिए फोटोज में उनका पोस्चर ऐसा था. मैंने जब उन्हें बताया कि लोग क्या कह रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इन बातों को नजरअंदाज करें."
आपको बता दें कि प्रियंका माइकल कोर्स (Michael Kors) के फैशन शो में पहुंची थी, तब फोटोग्राफर्स हैरान रह गये थे क्योंकि वह एक छोटा सा बेबी बंप देख सकते थे. फैंस भी प्रियंका की तस्वीरों के आधार पर उन्हें लेकर कयास लगाने लगे. लेकिन अब खुद मधु चोपड़ा ने इन खबरों का खंडन किया है.