मुंबई: असम के निर्देशक शाहिद खान (Shahid Khan) की लघु फिल्में 'मिस्टेक' और 'अलर्ट कंडीशन : रेड' को दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Dadasaheb Phalke International Film Festival ) के लिए चुना गया है. महोत्सव में फीचर फिल्मों, लघु फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन, संगीत वीडियो और एड फिल्मों के वर्ग हैं.
यह मुंबई में 20 फरवरी को आयोजित होगा. शाहिद ने आईएएनएस को बताया, "ऐसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में दोनों फिल्मों का आधिकारिक चुनाव वास्तव में बहुत शानदार है. मुझे आशा है कि मेरी फिल्में मेरे गृह राज्य असम के लिए और खुशखबरियां लाएंगी."
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने अपने करियर को लेकर कही यह बड़ी बात
उन्होंने कहा, "दोनों फिल्में यहां दिखाई जाएंगी, इसके साथ ही ये महोत्सव में अन्य फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी." 'अलर्ट कंडीशन: रेड' एक लड़की की कहानी है, जिसका पहला पीरियड एक सार्वजनिक स्थान पर होता है. वहीं 'मिस्टेक' एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो एक दिन गलती से अपने प्रेमी की जगह अपने पिता को संदेश भेज देती है.