लोकसभा चुनाव 2019: सलमान खान, शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर जिस सीट पर डालते हैं वोट, वहां पर भी बीजेपी मार रही है बाजी
सलमान खान, शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Instagram)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दौरान 542 सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती आज की जा रही है. अभी तक के रुझानों के हिसाब से बीजेपी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिलती हुई नजर आ रही है. जहां भारतीय जनता पार्टी को 339 सीटों पर बढ़त मिली हुई है, वहीं कांग्रेस 85 सीटों पर आगे हैं. सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जिस सीट से वोट डालते हैं, वहां पर भी बीजेपी ही

बाजी मारती हुई नजर आ रही है. हम यहां पर मुंबई उत्तर मध्य सीट की बात कर रहे हैं.

मुंबई उत्तर मध्य सीट एक हाई-प्रोफाइल सीट मानी जाती है. इस सीट पर पूनम महाजन का मुकाबला कांग्रेस की प्रिया दत्त से है. इस वक्त पूनम महाजन काफी आगे चल रही हैं और ऐसा लग रहा है कि यहां पर भी बीजेपी का परचम लहराएगा. अभी तक पूनम महाजन प्रिया दत्त से लगभग 40000 वोटों से आगे हैं. बता दें कि इस सीट पर शाहरुख, सलमान और सचिन के अलावा आमिर खान भी वोट डालते हैं.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रमोद महाजन की बेटी पूनम और सुनील दत्त की बेटी प्रिया में टक्कर, सलमान-शाहरुख और सचिन भी यहीं डालते हैं वोट

आपको बता दें कि 2014 में भी पूनम महाजन ने प्रिया दत्त को पछाड़ दिया था. वहीं 2009 की बात करें तो इस सीट पर प्रिया दत्त ने विजय प्राप्त की थी. उन्होंने बीजेपी के महेश जेठमलानी को हराया था. इस सीट से सुनील दत्त भी कई बार चुनाव जीत चुके थे.