![लोकसभा चुनाव 2019: रुझानों में बीजेपी को बड़ी बढ़त, अनुपम खेर बोलें- आएगा तो..... लोकसभा चुनाव 2019: रुझानों में बीजेपी को बड़ी बढ़त, अनुपम खेर बोलें- आएगा तो.....](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/06/anupam-kher1-784x441-380x214.jpg)
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) की 542 संसदीय सीटों के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेपी (BJP) को बड़ी बढ़त मिल गई है और कांग्रेस (Congress) काफी पीछे है. भारतीय जनता पार्टी अभी तक 337 सीटों पर आगे हैं और कांग्रेस को अभी तक 87 सीटों पर बढ़त मिली है. आज ही चुनाव के फाइनल नतीजे भी सामने आ जाएंगे. रुझान देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी हर कोई इसी बारे में चर्चा कर रहा है. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने एक ट्वीट कर लिखा कि, "आएगा तो.................". मतगणना शुरू होने से पहले भी अनुपम ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि, "प्रजातंत्र के इस महोत्सव में आज भारत का भविष्य और भी उज्जवल होगा. जय हो."
आएगा तो................ :):):) 😎
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 23, 2019
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: अनुपम खेर ने जनता से की मतदान करने की अपील, कहा- आपका हर वोट कीमती
अनुपम खेर के अलावा अभिनेत्री गुल पनाग ने भी रुझानों को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, "ये विपक्ष के लिए एक शोकसभा में बदलता जा रहा है."
This is turning into a Shok Sabha for the opposition!
— Gul Panag (@GulPanag) May 23, 2019
आपको बता दें कि अब तक की मतगणना के हिसाब से वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी की जीत लगभग तय है. उनका मुकाबला कांग्रेस के अजय राय और महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव से है. वहीं अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच कड़ी टक्कर जारी है. राहुल गांधी वायनाड से काफी आगे चल रहे हैं.