नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के पहले फेज की वोटिंग अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी. वही अब पुख्ता खबर है कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ( Sapna Chaudhary) कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गयी है. इससे पहले शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने सपना को पार्टी में शामिल किया. उन्होंने दिल्ली में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर (Raj Babbar) के घर पर कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र राठी मौजूद थे.
मीडिया में खबर है कि सपना मथुरा (Mathura) से चुनाव लड़ सकती है. पिछले कई दिनों से सपना कांग्रेस आला कमान के संपर्क में थी. वह 26 मार्च को सपना पर्चा दाखिल कर सकती है. बता दें कि सपना की यूपी (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इसको देखकर कांग्रेस ये फैसला ले सकती है. मथुरा से हेमा मालिनी (Hema Malini) के खिलाफ सपना को मैदान में उतारा जा सकता है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: सपना चौधरी मथुरा सीट पर हेमा मालिनी को दे सकती हैं कड़ी चुनौती, कुमार विश्वास ने भी दिया ऐसा बयान
Delhi: Dancer and actor Sapna Chaudhary joins Congress party. pic.twitter.com/tDAotKX0Y7
— ANI (@ANI) March 23, 2019
बताना चाहते है कि 12 साल की उम्र में पिता को खोने वाली सपना चौधरी ( Sapna Chaudhary) ने ही अपने संघर्ष के दम पर अपने परिवार को पाला. हरियाणा (Haryana) के रोहतक में जन्मी सपना को उसके पहले गाने ने ही सुपरस्टार बना दिया था. गाने के बोल थे 'सॉलिड बॉडी'. एक गाने की बदौलत सपना कुछ ही दिनों में हरियाणा में ही नहीं बल्कि यूपी, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब में भी फेमस हो गई.
फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) को भाजपा (BJP) ने एक बार फिर मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में माना जा रहा है कि हेमा मालिनी 25 मार्च यानि सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकती हैं.
मथुरा सीट पर लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election 2019) के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदाना होना है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जिसकी अंतिम तारीख 26 मार्च है. 27 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
ज्ञात हो कि सपना ( Sapna Chaudhary) का जन्म 25 सितंबर 1990 में रोहतक में मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. शुरुआती शिक्षा रोहतक से की. पिता रोहतक में एक निजी कंपनी में काम करते थे.