अमिताभ बच्चन से लेकर लता मंगेशकर ने खय्याम के निधन पर जाहिर किया शोक, 10 बजे शुरू होगा अंतिम दर्शन
खय्याम (Image Credit: Twitter)

मशहूर संगीतकार खय्याम (Khayyam) का सोमवार को मुंबई (Mumbai) के सुजॉय अस्पताल में निधन हो गया. 92 वर्षीय संगीतकार के मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है. उनके निधन के बाद बॉलीवुड में शोक का माहौल है. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) तक ने अपना दुख जाहिर किया है. आपको बता दे कि खय्याम जी के अंतिम दर्शन की शुरुआत दक्षिणा पार्क सोसायटी में स्थित उनके घर पर सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगी. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार मोहम्मद जाहिर हाशमी का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर करते हुए कहा, "सुप्रसिद्ध संगीतकार खय्याम साहब के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने अपनी यादगार धुनों से अनगिनत गीतों को अमर बना दिया. उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं.

तो वहीं अमिताभ बच्चन और लता मंगेशकर ने भी ट्वीट करके शोक प्रगट किया.

लता मंगेशकर ने लिखा कि खय्याम साहब मुझे छोटी बहन मानते थे और मेरे लिए खास अपनी पसंद के गाने बनाते थे.

आपको बता दे कि तबीयत खराब होने के चलते खय्याम जी को कुछ दिन पहले अस्पताल लाया गया था. इससे पहले 16 अगस्त को उनके आईसीयू (ICU) में होने और हालत नाजुक होने की रिपोर्ट्स सामने आई थीं. जानकारी के अनुसार वह गंभीर लंग इंफेक्शन से भी जूझ रहे थे.

ज्ञात हो कि खय्याम (Khayyam) का पूरा नाम मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी था लेकिन फिल्म जगत में वे खय्याम के नाम से मशहूर हुए. अपने 4 दशक लंबे करियर में खय्याम (Khayyam) ने एक से बढ़कर एक गाने बनाए. उन्हें 1977 में 'कभी कभी' और 1982 में 'उमराव जान' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला.

बता दें कि साल 2010 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. इसके अलावा साल 2007 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी, पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. 2011 में उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया.