Soumitra Chatterjee Passes Away: पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे वयोवृद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) अब इस दुनिया में नहीं रहें. उनके निधन की खबर से हर कोई ग़मगीन हैं. दरअसल सौमित्र चटर्जी की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी. लेकिन पिछले 48 घंटों में उनकी सेहत और भी खराब हो गई थी. जिसके बाद उनका देहांत हो गया है. दरअसल 5 अक्टूबर को अभिनेता का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. लेकिन सभी के चहिते एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहें.
कोलकाता के बेले व्यू अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के प्रमुख और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ अरिंदम कर ने बता था कि अभिनेता सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) की स्वास्थ्य स्थिति 'बेहद गंभीर' है और इलाज का उनपर कोई असर नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि "न्यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट सहित डॉक्टरों की टीम, जो क्रिटिकल केयर मेडिसिन, संक्रमण रोग विशेषज्ञ, दोनों सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं, उनमें से हर कोई दिग्गज कलाकार को क्रिटिकल स्टेज से वापस लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह काम नहीं कर रहा है."
Legendary Bengali actor Soumitra Chatterjee dies after over- a-month-long battle with multiple ailments: Sources at hospital, where he was undergoing treatment, said
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2020
85 वर्षीय अभिनेता का पिछले 40 दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन अब ये नामी एक्टर इस दुनिया में नहीं रहा.