पीएम नरेंद्र मोदी की कविता 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' को लता मंगेशकर ने दी आवाज, मोदी ने कहा- मेरे लिए प्रेरणास्रोत
लता मंगेशकर और पीएम मोदी (Photo Credit-Facebook/PTI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर तैयारियां बहुत तेज हैं. सभी राजनीतिक दल आम जनता के बीच अपना दमखम दिखाने में जुटी हैं. पीएम मोदी भी चुनाव प्रचार के लिए देशभर में घूम रहे हैं और बड़ी बड़ी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में एक कविता की पक्ति 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' (Saugandh Mujhe is Mitti Ki) का जनता के बीच उपयोग किया था. देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Bharat Ratna Lata Mangeshkar) ने उससे प्रेरित होकर अब इन पक्तियों को अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है.

उन्होंने अपने गाने के वीडियो को ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. गाने के वीडियो में सबसे पहले लता की आवाज सुनाई देती हैं. वह कहती हैं- ''नमस्कार कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi) का भाषण सुन रही थी. उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तिया कही थी. जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी. और वो पंक्तिया मेरे मन को भी छू गई. उसे मैंने रिकॉर्ड किया है. और आज हमारे देश के वीर जवानों और देश की जनता को समर्पित करती हूं. जय हिंद''

वहीं PM मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लगा मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के इस गीत को शेयर किया है. उन्होंने इस गीत के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है'. यह भी पढ़े-'पीएम नरेंद्र मोदी' का पहला गाना रिलीज, इमोशनल कर देगा 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की', देखें वीडियो

बताना चाहते है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Biopic Song) की बायोपिक 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसमें बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. फिल्म का पहला गाना भी कविता ''सौगंध मुझे इस मिट्टी'' (Saugandh Mujhe is Mitti Ki) पर बनाया गया है. यह गाना इसी महीने 23 मार्च को रिलीज किया गया था.

यह कहना गलत नहीं होगा कि यह गाना किसी भी देशभक्त इंसान को इमोशनल कर देने वाला है. क्लिक कर देखें वीडियो-

ज्ञात हो कि 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर (Bharat Ratna Lata Mangeshkar) का नाम 'हेमा' था. बाद में उनको लता नाम दिया गया. वे पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. लता के पिता दीनानाथ मंगेशकर रंगमंच कलाकर और शास्त्रीय संगीतकार थे. वे लता को एक शास्त्रीय गायक बनाना चाहते थे. लेकिन 1942 में पिता के अचानक निधन के बाद घर में बड़ी बहन लता पर छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी आ गई. इसक चलते उन्होंने भी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार छोटी-मोटी भूमिकाएं निभाना शुरू कर दीं.

गौरतलब कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट में वायुसेना की एयस्ट्राइक के बाद इस कविता की लाइन पढ़ी थी. वह राजस्थान के चुरू में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.