Koffee With Karan 6: पांड्या-राहुल विवाद पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं
हार्दिक पांड्या, करण जौहर और केएल राहुल (Photo Credits: Instagram)

करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और के एल राहुल (KL Rahul) द्वारा कही गई आपत्तिजनक बातों को लेकर काफी विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे से वापिस भेज दिया गया था. साथ ही हॉटस्टार ने उस एपिसोड को हटा दिया था. अब शो के होस्ट करण जौहर ने पहली बार इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. ईटी नाऊ से बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि, "मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं. वो मेरा प्लैटफॉर्म था और दोनों खिलाड़ी मेरे गेस्ट थे. शो की वजह से हुईं सारी मुश्किलों और विवादों के लिए मैं जिम्मेदारी लेता हूं."

इसके आगे करण जौहर ने कहा कि, "मुझे कई रातों तक नीदं नहीं आई. मैं सोच रहा था कि नुकसान की भरपाई कैसे हो. मेरी कौन सुनेगा. सब आउट ऑफ कंट्रोल हो गया. सब कुछ मेरे शो पर हुआ, इसलिए मैं माफी मांगता हूं." करण ने आगे ये भी कहा कि जो भी क्रिकेटर्स के साथ हुआ है, उसके लिए उन्हें काफी अफसोस है."

यह भी पढ़ें:-   KWK 6 Controversy: पांड्या-राहुल को लेकर द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्लीज ओवररिएक्ट न करें

आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने इस मामले के बारे में कहा था कि, "ऐसा नहीं है कि इससे पहले खिलाड़ियों ने गलतियां नहीं की हो. ऐसा भी नहीं है कि भविष्य में गलतियां नहीं होगी, फिर चाहे हम यूथ को एजुकेट करने के लिए कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें. लेकिन प्लीज ओवररिएक्ट न करें"