अमिताभ बच्चन के शो KBC 11 में शिवाजी महाराज के नाम को लेकर उठे विवाद में सोनी टीवी ने मांगी माफी
अमिताभ बच्चन (Image Credit: PTI)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 11 (KBC 11) में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का पूरा नाम लेने के मामले में अब सोनी टीवी (Sony TV) ने माफी मांग ली हैं. दरअसल शो के नए एपिसोड में एक सवाल के जवाब में दिए गए ऑप्शन के तौर पर छत्रपति शिवाजी महाराज लिखने के बजाए चैनल ने सिर्फ शिवाजी लिखा था. जिसके चलते महाराष्ट्र (Maharashtra) के अलग अलग इलाकों में कई समूहों ने चैनल के साथ अमिताभ बच्चन के खिलाफ भी नारेबाजी की और पोस्टर जलाए.

जिसके बाद अब सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से माफी मांग ली है. चैनल ने लिखा कि ‘असावधानी के चलते बुधवार को प्रसारित हुए केबीसी एपिसोड के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम गलत ढंग से लिख दिया गया. इसके लिए हमें खेद है.’

आपको बता दे कि जैसे ही ये मामला सामने आया शिवसेना और नेशनल कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके साथ इन्होने धमकी दी की चैनल जल्द से जल्द मामले में माफी मांगे वरना आंदोलन और बड़ा हो जाएगा.

क्या है मामला

कल के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा कि इनमे से कौन से शासक मुग़ल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे. जिसमे ऑप्शन के तौर पर चार नाम दिए थे, महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महाराजा रणजीत सिंह और शिवाजी. जैसे ही लोगों ने देखा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जगह सिर्फ शिवाजी लिखा गया है. तो लोग नाराज हो गए और शो पर बैन लगाने की मांग करने लगे.