जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या के मामले में पठानकोट (Pathankot) की विशेष अदालत ने अपना फैसला सूना दिया है. कोर्ट ने इस केस में सांझी राम, दीपक खजूरिया, सुरेंद्र वर्मा, तिलक राज, आनंद दत्ता, प्रवेश को दोषी करार दिया है. देश को झकझोड़ कर रख देने वाले मामले में 3 जून को सुवनाई पूरी हुई और अब पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) में एक विशेष अदालत सोमवार को फैसला सुनाएगी.
कोर्ट द्वारा मुलजिमों को दोषी ठहराए जाने के बाद अब लोगों के बीच खुशी की लहर है. पीड़ित और उसके परिवार को न्याय दिलाने की राह तक रहे सभी लोगों के लिए ये फैसला बेहद अहम है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया है.
अक्षय कुमार के साथ फिल्म एयरलिफ्ट में नजर आईं एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) ने लिखा, "#KathuaVerdict के साथ गंभीर रूप से महत्वपूर्ण संदेश दिया गया. सिस्टम पर गर्व है."
Gravely important message delivered with the #KathuaVerdict. Proud of the system.
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) June 10, 2019
फिल्म निर्देशक ओनिर (Onir) ने लिखा, "आशा और प्रार्थना करता हूं कि मासूम बच्ची के साथ इस भयावह अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए."
Hope and pray that the perpetrators of this horrific crime against an innocent child are punished severely. #kathuaverdict
Verdict In Rape-Murder Of Kathua 8-Year-Old Today: 10 Points https://t.co/LW5fDLdtrP via @ndtv
— Onir (@IamOnir) June 10, 2019
बताते चलें कि जम्मू और कश्मीर के कठुआ (Kathua) में बंजारा समुदाय की 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले ने देशभर में लोगों को आक्रोश से भर दिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की जा रही थी.