कारगिल दिवस 2019 (Kargil Vijay Diwas 2019) को बड़े ही गौरव और सम्मान के साथ देशभर में मनाया जा रहा है. आज भारतीय सैनिकों ने भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि (tribute) देकर उन्हें नमन किया. बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ सैनिक उनकी फिल्म 'केसरी' (Kesari) से उनका एक देशभक्ति गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं और भारतीय सेना के बलिदान और शौर्य को सलाम कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करके अक्षय कुमार ने लिखा, "इस दिल छू लेने वाले वीडियो को देखा जिसने मेरा दिन बना दिया. जब आपके द्वारा दिया गया एक छोटा सा सम्मान उन लोगों तक पहुंचता है जिसके लिए ये बनाया गया था...मैं और क्या मांग सकता था? भारत के वीरों को मेरा सलाम."
Came across this heart-warming video which made my day. When your small tribute reaches the people it’s meant for...what more can you ask for? A million salutes to our #BharatKeVeer 🙏🏻 pic.twitter.com/MerfaGlsQk
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 25, 2019
ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas 2019: बॉलीवुड की इन फिल्मों को देखकर मनाएं कारगिल युद्ध में भारत की जीत का जश्न
अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करके भारतीय सेना (Indian Army) को सलाम किया है. गौरतलब है कि बॉलीवुड में अक्षय देशभक्ति और इससे जुड़ी फिल्मों के लिए मशहूर हैं. उन्होंने देश के लिए शहीद हुए जवानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से 'भारत के वीर' की स्थापना भी की है जिसके चलते अब तक कई सारे शहीद जवानों के सारे परिवार वालों को इसका फायदा पहुंचाया गया है.
बात करें फिल्मों की तो अक्षय जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगे. इसी के साथ वो फिल्म 'मिशन मंगल', 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम' और 'हाउसफुल 4' में नजर आएंगे.