सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (COA) द्वारा भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), और सलामी बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) के उपर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है. इसपर न्यूज 18 (News18) से बातचीत में बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने इस निर्णय पर खुशी जताई है,और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के इस निर्णय के लिए आभार भी व्यक्त किया है. जौहर ने कहा दोनों खिलाड़ियों को एक और मौका मिलना चाहिए.
बता दें कि कुछ दिनों पहले करण जौहर ने एक न्यूज वेबसाइट के साथ बातचीत में इस घटना के लिए अपने आपको जिम्मेदार भी ठहराया था. जौहर ने माना कि हार्दिक (Hardik Pandya) और के एल राहुल (KL Rahul) को मैंने शो पर इनवाइट किया था, जिसकी वजह से उन्हें ये सारी तकलीफ उठानी पड़ रही है. ये सब मेरी जिम्मेदारी है जिसकी वजह से मैं कई रातों से सो नहीं पा रहा हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस डैमेज को मैं कैसे कंट्रोल करूं. ये मामला मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर जा चुका है. मेरी बात को अब कौन सुनेगा.
#NewsAlert – @karanjohar reacts to @hardikpandya7 and @klrahul11’s ban being lifted. I am so happy to hear that, I am relieved and grateful for the @BCCI to lift the ban. They deserved another chance and I am glad the Board has given them this chance, says Johar | #SexismDebate pic.twitter.com/HXPY1XBvrJ
— News18 (@CNNnews18) January 24, 2019
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को बड़ी राहत, निलंबन हुआ रद्द
टीवी शो कॉफी विद करण में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. इसके बाद ही दोनों को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हार्दिक ने बाद में सोशल मीडिया पर अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी. हालांकि बोर्ड का एक धड़ा इन खिलाड़ियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी कर रहा था.