कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को हुआ बड़ा नुक्सान, सलमान खान जल्द उठा सकते हैं सख्त कदम !
कपिल शर्मा और सलमान खान (Photo Credits: Facebook)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) को जब लॉन्च किया गया था तो उसने टीआरपी (TRP) के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. पिछले साल दिसंबर में इस शो को दोबारा लॉन्च किया गया. इस बार बदलाव ये था कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) इसके प्रोड्यूसर के रूप में नजर आए. सलमान ने कपिल के इस शो पर भरोसा करते हुए इसमें अपना पैसा लगाया. शुरुआत में इस शो पर बड़े कलाकार नजर आए लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये शो अब मुश्किल दौर से गुजर रहा है.

कपिल शर्मा का कॉमिक अंदाज अब दर्शकों के सामने कहीं न कहीं फीका पड़ता नजर आ रहा है. अमर उजाला की खबर के अनुसार, इस शो की टीआरपी दिन ब दिन गिरती ही जा रही है. ये शो इन दिनों दर्शकों को लुभाने में खास तौर पर सफल नजर नहीं आ रहा और ऐसे में इसे लेकर फैंस के बीच क्रेज भी घटता दिखाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

#tkss team HILARIOUS Watch #TheKapilSharmaShow, Sat-Sun at 9:30 PM.❤ 😍 @kapilsharma

A post shared by The Kapil Sharma Show (@kapilsharmashow) on

आपको बता दें कि शुरुआत में ये शो काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहा था लेकिन जबसे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) पर बयान दिया तभी से ही ये शो विवादों से घिर गया. इतना ही नहीं, इधर कपिल शर्मा ने भी सिद्धू का समर्थन किया जिसके चलते फैंस काफी नाराज हो उठे. इसके बाद से इस शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है.

बताया जा रहा है कि अब सलमान खान इस शो को लेकर जल्द ही कपिल शर्मा से बात कर सकते हैं. शो के प्रदर्शन से वो खुद भी काफी परेशान हैं.