पूर्व कप्तान कपिल देव की बेटी कर रही हैं ऐसा काम, खुद पिता को भी होगा गर्व !
कपिल देव और उनकी बेटी अमिया (Photo Credits: Instagram)

पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को आज भी उनकी कड़ी मेहनत और लगन के लिए जाना जाता है. ये बात सभी को याद होगी किस तरह से उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. ये बात कहना गलत नहीं होगा कि अब उन्हीं के जैसे गुण उनकी बेटी अमिया (Amiya) में भी देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि कपिल देव (Kapil Dev)और 1983 वर्ल्ड कप (1983 World Cup) पर बन रही बॉलीवुड फिल्म '83' के लिए वो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही हैं.

मुंबई मिरर में छपी एक खबर के अनुसार, 23 वर्षीय अमिया फिल्मों में काम करने से पहले फिल्ममेकिंग की प्रक्रिया को सीखना चाहती हैं और इसके लिए वो फिल्म '83' के सेट पर कड़ी मेहनत कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में प्लेयर्स का किरदार निभा रहे कलाकारों को पूर्व पेस बॉलर बलविंदर सिंह संधू मुंबई क्रिकेट ग्राउंड में ट्रेनिंग दे रहे हैं. ऐसे में अमिया भी यहां मौजूद रहती हैं.

आपको बता दें कि इस फिल्म में पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल (Sandeep Patil) का जिक्र भी होगा. इस फिल्म में उनका किरदार उनके बेटे चिराग (Chirag) निभा रहे हैं. चिराग ने इस फिल्म और अमिया को लेकर बात करते हुए मीडिया को बताया कि अमिया इस फिल्म के डायरेक्शन टीम का हिस्सा हैं और ऐसे में वो ट्रेनिंग ग्राउंड पर मौजूद रहती हैं. वो अमिया से पहली बार मिले हैं और फिल्म को लेकर जब भी कोई मीटिंग रखी जाती है तो कलाकारों को इस बात की जानकारी अमिया ही देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Presenting the '83 squad! #Relive83

A post shared by '83 (@83thefilm) on

आपको बता दें कि कबीर खान द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर, हार्डी संधू, एमी विर्क, ताहिर राज भसीन,जीव समेत अन्य कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए रणवीर, कपिल देव के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और उनके काफी कुछ सीख रहे हैं.