'MAMI फिल्म फेस्टिवल के खास आयोजन 'MAMI मेला' में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक साथ करण जौहर (Karan Johar) के साथ चर्चा करते दिखाई दिए. इस मौके पर करण जौहर ने करीना कपूर और आलिया भट्ट से कई मुद्दों पर बातें की. उन्होंने आलिया और रणबीर (Ranbir Kapoor) की शादी को लेकर करीना से आलिया को भाभी बनाने पर सवाल पूछा. जिसका दोनों बिंदास होकर जवाब दिया. लेकिन MAMI फिल्म फेस्टिवल के मंच पर शादी और भाभी जैसे सवाल को देख अब कंगना रनौत की बहन रंगोली (Rangoli) ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
रंगोली ने ट्विटर पर लिखा कि ''मामी का क्लोजिंग सेरेमनी ये था कि आलिया इस वक्त की सबसे महान कलाकार है. और वो करीना जी की भाभी हैं और उनकी शादी में करण जी पूजा की थाल लेकर उनका स्वागत करेंगे. अच्छा है हम जैसे गवार क्या जानें आर्ट की बातें. हमें तो कुछ समझ आया ही नहीं.''
MAMI ka closing discussion yeh tha ki Alia iss waqt ki sabse mahan kalakar hai, aur woh Kareena ji ki bhabi hai aur unki shaadi mein Karan ji pooja ka thaal lekar unka sawagat karenge, hmm achcha hai hum jaise gawar kya jane art ki baatein, humein toh kuch samajh aaya hi nahin 🙏
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 14, 2019
रंगोली यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे लिखा कि पहले अवॉर्ड शोज को और अब फिल्म फेस्टिवल्स को भी किटी पार्टी बना दिया.
Pehle award shows ko aur ab film festivals ko bhi kitty party bana diya 😂😂😂 https://t.co/ZftGQNwuNE
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 14, 2019
दरअसल रंगोली हमेशा से ही सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों को आड़े हाथ लेती रहती हैं. तापसी पन्नू से लेकर आलिया भट्ट तक कई सेलेब्स रंगोली के निशाने पर रहते हैं. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर आलिया भट्ट और करण जौहर को निशाना बनाया है.
आपको बता दे कि करण जौहर ने जब करीना से आलिया के भाभी बनने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वो दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी.













QuickLY