16 साल की उम्र में यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं कंगना रनौत, मीडिया को सुनाई आपबीती
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें अपने बेबाक अंदाज और विवादित बयानों के लिए भी जाना जाता है. हमेशा से अपनी बात को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ रखने वाली कंगना ने मीडिया को बताया कि जब वो 16 साल की थी तब उन्होंने यौन शोषण को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. मी टू मूवमेंट (Me Too Movement) के तूल पकड़ने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुडी कई महिलाओं ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे खुलासा किया था. अब कंगना ने भी अपनी आपबीति मीडिया को सुनाई.

अपनी आनेवाली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) को प्रमोट कर रही कंगना रनौत ने हैदराबाद (Hyderabad) में मीडिया से मुलाकात की. इस दौरान कंगना ने बताया कि 16 साल की उम्र में उन्होंने यौन शोषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी के साथ कंगना ने कहा कि जब कोई इंसान खुद के लिए खड़ा होता है तो उसे हिम्मत देना चाहिए न की उसे रोकना चाहिए. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का उदाहरण देते हुए कंगना ने कहा कि लोगों को उन्हीं की तरह बहादुर बनकर अपनी बात को पूरे भरोसे के साथ रखना चाहिए.

कंगना ने कहा कि जो लडकियां अपनी बात को खुलकर सभी के सामने रखती हैं उनका मनोबल कभी कम नहीं करना चाहिए. इस तरह से हम सशक्त बन सकेंगे. हर वो व्यक्ति जो अपने सम्मान के लिए आगे आता है और लड़ता है हम सभी को उसका साथ देना चाहिए.

आपको बता दें कि फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना रानी लक्ष्मीबाई की मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन क्रिश ने किया है. ये फिल्म 25 जनवरी, 2018 को रिलीज हो रही है.