Kabir Singh Box Office Collection: चल गया शाहिद कपूर का जादू, 100 करोड़ में शामिल होने वाली पहली सोलो फिल्म बनी
शाहिद कपूर (Image Credit: Instagram)

अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का जलवा बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर छाया हुआ है. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. यही वजह है कि महज 5 दिन में ही ये फिल्म 100 करोड़ क्लब (100 Crore) में शामिल हो चुकी हैं. दरअसल जब से शाहिद कपूर की इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया तभी से इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज्ज था. जिसके बाद इस फिल्म को क्रिटिक्स (Film Critics) से भी अच्छे रिव्यू मिले. यही वजह रही जो शाहिद कपूर की पहली फिल्म 100 करोड़ क्लब में शमिल हो चुकी है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने कबीर सिंह के कलेक्शन को सामने लाते हुए बताया है कि ये फिल्म 5 दिन में ही 100 क्लब में शामिल हो चुकी है. 4 दिन में 80 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली कबीर सिंह ने 5वें  दिन या मंगलवार को 16.53 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इस फिल्म की कुल कमाई अब 104 करोड़ की हो चुकी है.

आपको बता दे कि इस साल 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए सिर्फ सलमान खान की फिल्म भारत ही रही जिसने 4 दिन के भीतर ही इस मुकाम को छु लिया. इसके अलावा केसरी, गली बॉय और टोटल धमाल ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 7,8 और 9 दिन लिए थे.

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की ये फिल्म तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक हैं. जिसे संदीप वंगा ने डायरेक्ट किया है.