फिल्म 'जंगली' कल यानी 29 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में विद्युत जामवाल प्रमुख भूमिका में है. विद्युत अपने एक्शन सीन्स के लिए दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस फिल्म में भी वह जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसेल ने किया है. इस वक्त हम इस फिल्म की मीडिया स्क्रीनिंग में मौजूद है और सीधा आपके लिए इसके फर्स्ट हाफ का रिव्यू लेकर आए है.
फिल्म में दिखाया गया है कि राज (विद्युत जामवाल) को जानवरों से बहुत लगाव है. वह एक डॉक्टर है और मुंबई में रहता है. अपनी मां की बरसी पर वह अपने गांव आता है. गांव में जाकर उसे पता लगता है कि वहां पर हाथियों की जान खतरे में है. कुछ शिकारी हाथियों को जान से मारना चाहते है. फिल्म में विद्युत के कुछ लाजवाब एक्शन सीन्स है जो दर्शकों को खूब प्रभावित करेंगे. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी बेहतरीन है. हालांकि फिल्म थोड़ी स्लो है और विद्युत का अभिनय ज्यादा प्रभावित भी नहीं करता है. अतुल कुलकर्णी और पूजा सावंत की अदाकरी काफी अच्छी है.अब देखना होगा कि फिल्म का दूसरा हाफ कैसा होता है.
हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म 'जंगली' का क्विक रिव्यू आपको पसंद आया होगा. फिल्म की पूरी समीक्षा के लिए लेटेस्टली हिंदी के साथ बने रहे.