फिटनेस और एक्शन के मामले में Akshay Kumar और John Abraham को टक्कर दे रहा ये एक्टर, 3 साल की उम्र से सीख रहे हैं मार्शियल आर्ट्स
अक्षय कुमार, विद्युत् जामवाल और जॉन अब्राहम (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड में अपने एक्शन और फिटनेस के दम पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abrham) जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने बड़ा नाम कमाया है. देशभक्ति से भरी फिल्मों के साथ ही ये एक्टर्स अपने फैंस के बीच अपने कॉन्फिडेंट अंदाज और दमदार पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. जब कही फिजिकल फिटनेस और फिट बॉडी की बात की जाती है तो इन कलाकारों का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड का एक और उभरता हुआ सितारा है जो अपनी कमाल की फिजिक और हैरतंगेज अंदाज के लिए जाने जाते हैं.

इस एक्टर का नाम है विद्युत् जामवाल, जिन्होंने फाॅर्स, कमांडो, बुलेट राजा और खुदा हाफिज जैसी फिल्मों में काम किया है. 40 साल के विद्युत् आज भी अपनी आकर्षक पर्सनालिटी के चलते किसी युवा कलाकार से कम नहीं लगते हैं. मर्शियल आर्ट्स में प्रशिक्षण ले चुके विद्युत् 3 साल की उम्र में से ही कलरिपयाट्टू की कला सीख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

ये भी पढ़ें: Video: विद्युत जामवाल का हैरतंगेज कारनामा, अजगर को हाथ में उठाकर किया ऐसा काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

उत्तम स्वास्थ और मार्शियल आर्ट्स को अपने जीवन का आधार मानने वाले विद्युत् बेहद स्ट्रिक्ट शेड्यूल फॉलो करते हैं. उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म फाॅर्स से उनके साथ डेब्यू किया था. आज वो कई सारी कॉलेज की छात्राओं और महिलाएं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

कई सारी मैगजीन द्वारा उन्हें 'मोस्ट डिजायरेबल मैन' का खिताब दिया गया. 2014 में उन्हें पीटा द्वारा हॉटेस्ट वेजेटेरियन का टाइटल दिया गया. वहीं 2018 में उन्हें दुनिया के टॉप 6 मार्शियल आर्टिस्ट्स के खिताब से भी नवाजा गया.