ब्रूस ली, जैकी चैन और जेट ली जैसे दिग्गजों के साथ अपना नाम दर्ज करवा चुके बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्टट में से एक हैं और अब जल्द ही वे हॉलीवुड में प्रवेश कर ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. विद्युत आधिकारिक तौर पर एकमात्र ऐसे भारतीय एक्शन हीरो बन गए हैं जिन्हें इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित टेलेंट मैनेजमेंट एजेंसी- वंडर स्ट्रीट (Wonder Street) द्वारा साइन किया गया है.
इस एजेंसी ने टोनी जा, माइकल जा व्हाइट और डॉल्फ लुंदग्रेन जैसे एक्शन हीरोज का प्रतिनिधित्व किया है. पिछले साल, अपने चैट सेगमेंट एक्स-रेड बाय विद्युत के माध्यम से, खुदा हाफिज अभिनेता ने दुनिया भर के एक्शन आइकनों के साथ बातचीत की, जिन्होंने मार्शल आर्ट के प्रति उनके जुनून को सरहद के पार पहुंचाया.
विद्युत भी कलारीपयट्टू के साथ कुछ ऐसा ही कर रहे हैं, और अब हॉलीवुड, फिटनेस स्टार के लिए एक विशाल अवसर के रूप में सामने आया है. अपने काम और प्रतिभा के दम पर विद्युत् अब पश्चिम में भी भारत का परचम फैलाएंगे. वें वंडर स्ट्रीट पार्टनर्स क्रिस्टीन होल्डर और मार्क होल्डर के साथ काम करेंगे.
View this post on Instagram
वंडर स्ट्रीट के साथ अपने एसोसिएशन के बारे में बात करते हुए विद्युत् जामवाल कहते हैं, "मैं हॉलीवुड के कुछ सबसे मेहनती कलाकारों के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं." वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्युत सनक और खुदा हाफिज चैप्टर 2 में नजर आएंगे.
यह खबर विद्युत के जीवन में तब आई जब वे कई सफलताएं हासिल कर चुके थे और जिसमें कमांडो सिरीज ,खुदा हाफिज, और जंगली जैसे कामयाब फिल्मों का नाम भी शामिल है. इसी साल उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस एक्शन हीरो फिल्म्स की भी घोषणा की थी. सूत्रों की माने तो वे हॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं से बातचीत भी कर रहे हैं जो उनके प्रोडक्शन के साथ मिलकर काम करे.
वंडर स्ट्रीट के साथ अपने एसोसिएशन के बारे में बात करते हुए, जामवाल कहते हैं, "मैं हॉलीवुड के कुछ सबसे मेहनती कलाकारों के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं." वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्युत 'सनक' और 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' में नजर आयेंगे.