मुंबई के पत्रकार अशोक पांडे (Ashok Pandey) और सलमान खान के बीच चल रहे विवाद के मामले में अब अंधेरी कोर्ट ने पुलिस को जांच कर रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है. दरअसल शिकायत के मुताबिक कथित घटना 24 अप्रैल की सुबह हुई थी जब सलमान खान साइकिल चला रहे थे और उनके दो अंगरक्षक (Bodyguards) उनके साथ मौजूद थे. पांडेय ने कहा कि वह कार से जा रहे थे और अभिनेता को देखने के बाद उनके अंगरक्षकों की सहमति लेकर वह खान का वीडियो बनाने लगे. जिससे सलमान खान खफा हो गए जिसके बाद उनके अंगरक्षक पत्रकार की कार की तरफ बढ़े और उनके साथ मारपीट करने लगे. पांडेय का आरोप है कि खान ने भी उनके साथ मारपीट की और उनका मोबाइल फोन छीन लिया. पत्रकार ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं लिखी जिसके बाद उन्हें अदालत का रुख करना पड़ा.
पत्रकार अशोक पांडेय ने अंधेरी के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर आर खान की अदालत में भादंसं की धारा 323 (चोट पहुंचाने), 392 (लूटपाट) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत ‘शिकायत’ दर्ज कराई थी. जिसके बाद अब कोर्ट ने जांच के आदेश दिए है. यह भी पढ़े: बहन अर्पिता खान के गणपति विसर्जन में सलमान खान ने किया क्रेजी डांस, वीडियो देख हंस पड़ेंगे आप
वर्कफ्रंट की बात करे सलमान खान इन दिनों फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर नजर आएंगी। ये फिल्म साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
(Input Bhasha)