India's Most Wanted Teaser: कौन है भारत का अगला ओसामा? आतंक का खात्मा करने निकले हैं अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर की अगली फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' का टीजर आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की अगली फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' (India's Most Wanted) का टीजर आज फिल्म के मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. फिल्म का ये टीजर बेहद रोचक है और ये आपका ध्यान आकर्षित कर लेगा. टीजर में बताया गया है कि किस तरह से एक अनजान शख्स देश के कई जगहों पर बम धमाके और आतंकी हमले करवाता है. इस शख्स की पहचान से लोग अनजान है और ये खुदको भारत का ओसामा (Osama) बतला रहा है.
टीजर की शुरुआत में बताया गया है कि भारत में 7 शहरों में 52 ब्लास्ट हुए जिसमें 810 लोग घायल हो गए और 433 की मौत हो गई. अब अर्जुन कपूर इस आतंकवादी को पकड़कर देश से आतंकवाद का नामोनिशान मिटाने के मिशन पर निकल गए हैं. अर्जुन अपने साथ अन्य 4 लोगों को लेकर अपने मिशन की ओर चल पड़ते हैं.
इस फिल्म का लेखन और निर्देशन राजकुमार गुप्ता (Raj Kumar Gupta) ने किया है जिसमें अर्जुन कपूर एक दम एक्शनभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर काफी इंटरेस्टिंग है और अब फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.
इस फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios) द्वारा किया गया है और ये फिल्म 24 मई, 2019 को रिलीज हो रही है.