आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket Cup 2019) में आज भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच को मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा. इस क्रिकेट मैच को लेकर न सिर्फ भारत और पाकिस्तान बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं. इसी के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज भी इस मैच को लेकर रोमांच से भरे हुए हैं.
मुंबई में आयोजित हुए आईडब्ल्यूएम बज 2019 (IWM Buzz 2019) में कई सारे टेलीविजन स्टार्स ने शिरकत की और साथ ही वर्ल्ड कप मैच को लेकर भी अपनी इच्छा प्रकट की. यहां सेलेब्स ने भारतीय टीम के लिए खास मैसेज भी भेजा है.
एरिका फर्नांडिज (Erica Fernandes) ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के मैच में सभी को सबसे ज्यादा मजा आता है. लोग सब कुछ छोड़-छाड़कर बैठ जाते हैं. इतना ही नहीं बॉम्बे तो मानों बंद हो जाता है."
देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने कहा, " लोग इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. हर साल लोगों को कप की उम्मीद होती है और विराट कोहली इस बार ये कप आपको जरूर लाना है."
करण पटेल (Karan Patel) ने कहा, "इंडिया-पाकिस्तान का मैच है और सभी लोग शांति की उम्मीद करते हैं. दोनों टीम को यही कहना है कि ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे. लेकिन हां, ये संडे को पाकिस्तान हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे.
इशिता गांगुली (Ishita Ganguly) ने कहा, "मैं क्रिकेट प्रेमी हूं और इसलिए इस मैच का बेहद इंतजार कर रही हूं. मैं अपनी शूटिंग से ब्रेक लेकर अपने भाई के साथ ये मैच देखती हूं. टीम इंडिया की जीत का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं."
कृष्णा भारद्वाज (Krishna Bhardwaj) ने कहा, "भारतीय टीम बढ़िया प्रदर्शन करो, जीत हासिल करो और हमारे लिए कप लाकर हम सभी के दिलों को गर्व से भर दो."
अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) ने कहा, "वैसे तो मैं क्रिकेट मैच देखती नहीं लेकिन मैं भारत और पाकिस्तान के मैच को मिस नहीं करूंगी क्योंकि हम वाकई इसका इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टीम जल्द ही ट्रॉफी घर ले आओ."
सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने कहा, "जैसे ही आप भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच का नाम लेते हैं मानों खून में एक अलग सा जज्बा समा जाता है. इस मैच का सभी को इंतजार है."
अनंग देसाई (Anang Desai) ने कहा, "मैं तो चाहता हूं कि इंडिया ये मैच जीते और साथ ही ये वर्ल्ड कप भी जीते."
अनेरी वजनी (Aneri Vajani) ने कहा, "मैं न सिर्फ ये मैच बल्कि पूरा वर्ल्ड कप मैच देखना चाहूंगी. मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड हूं."
रोहित सुचंती (Rohit Suchanti) ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार बारिश न हो और ये मैच अच्छे से खेला जाए. मैं न सिर्फ भारत-पाकिस्तान बल्कि भारत और न्यूजीलैंड के लिए भी काफी उत्साहित था.'