IIFA Awards 2025: जयपुर में होगा भव्य आयोजन, जानें टिकट बुकिंग, वेन्यू, परफॉर्मर्स और खास बातें

IIFA Awards 2025: बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो IIFA Awards 2025 का आयोजन इस साल राजस्थान की राजधानी जयपुर में किया जाएगा. 25वें एडिशन के साथ, यह अवॉर्ड सेरेमनी अपनी सिल्वर जुबली मना रही है, जिसमें दो दिन तक शानदार परफॉर्मेंस और अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन होगा. इस बार IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स की भी शुरुआत की जा रही है, जिसमें डिजिटल एंटरटेनमेंट, फिल्म और ओटीटी कंटेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा. IIFA 2025: किंग खान के बाद 'आईफा अवॉर्ड्स 2025' को होस्ट करेंगे कार्तिक आर्यन, बोले - शाहरुख खान को कोई बीट नहीं कर सकता (Watch Video)

कब और कहां होगा IIFA Awards 2025?

इस साल IIFA Awards 2025 का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा. इस भव्य समारोह के तहत 8 मार्च को IIFA Digital Awards और 9 मार्च को IIFA Grand Finale & Main Awards Ceremony आयोजित होगी. इस साल पहली बार डिजिटल अवॉर्ड्स की शुरुआत की जा रही है, जिसमें ओटीटी और डिजिटल कंटेंट को सराहा जाएगा.

स्टेज परफॉर्मेंस

IIFA 2025 को इस बार करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे, जबकि अपारशक्ति खुराना IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स की कमान संभालेंगे. स्टेज परफॉर्मेंस की बात करें तो शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान ग्रैंड फिनाले में अपने धमाकेदार डांस और एक्ट्स से समां बांधेंगे. वहीं, नोरा फतेही IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स में अपने जबरदस्त डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाने के लिए तैयार हैं.

IIFA Awards 2025 के लिए टिकट कैसे बुक करें?

IIFA 2025 के टिकट District by Zomato की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं. सबसे किफायती टिकट: 3,000 (फेज 1 | ऑरेंज ब्लॉक A और B) – सामान्य सीटिंग के साथ एंट्री.

प्रीमियम अर्ली बर्ड टिकट: 1,50,000 – The Lalit Jaipur में दो रातों के स्टे, सेलेब्रिटी वेलकम वीडियो, IIFA मर्चेंडाइज, और डेली F&B वाउचर जैसे कई एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स.

गोल्ड कैटेगरी टिकट: इन्वाइट-ओनली, यानी सिर्फ चुनिंदा मेहमानों के लिए.

आईफा अवार्ड्स 2025 का सीटिंग लेआउट

(Photo Credits: Website/district.in)

बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे इस ग्रैंड इवेंट में हिस्सा लेंगे, जिससे यह अवॉर्ड नाइट यादगार बन जाएगी. जयपुर में पहली बार हो रहे इस समारोह को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.