आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) में टीम के हौंसले बुलंद है. बीते दिनों अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया (Australia) जोकि विश्व विजेता और डिफेंडिंग चैंपियन रही है, को हरकार टीम इंडिया को बड़ी फायदा पहुंचा है. ऐसे में इस न सिर्फ आम क्रिकेट प्रेमीयों के बीच बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में भी इस जीत को लेकर जश्न का माहोल है. कई सारे सेलिब्रिटीज ने जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई देते हुए उनके परफॉर्मेंस सराहा है.
इन दिनों फिल्म 'कबीर सिंह' का प्रचार कर रहे शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने लिखा, "टीम इंडिया की महान जीत. ये एक ऑल राउंड परफॉर्मेंस था. हम अच्छे दिख रहे हैं. ब्लीड ब्लू."
Great win by #TeamIndia such an all round performance. We look goooood. #BleedBlue
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) June 9, 2019
प्रीती जिंटा (Preity Zinta) ने लिखा , "वाह क्या मैच था. भारत की पॉवर पैक्ड जीत. बैट्समेन और बॉलर्स की बेहतरीन कोशिश. सनी कैलिफोर्निया में ये सन्डे वाकई फन डे बन गया है और मैं इसके हर पल का आनंद ले रही हूं."
वाह क्या मैच था 👍 What a power packed win by India today. Great effort by the batsmen & bowlers. This Sunday is definitely a funday in sunny California and I’m loving every bit of it🔥🇮🇳👍🏏 #ting #INDvAUS #BleedBlue #ICCCWC2019 pic.twitter.com/xnRgidwfNh
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) June 9, 2019
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने लिखा, "देरी से सोई हूं, चीट डे, बेबी सही समय पर सोई है, राफा जीत गई, भारत जीत गया...परफेक्ट सन्डे फीलिंग."
Slept in late this morning ,cheat day , baby asleep on time , Rafa wins , India wins ... perfect Sunday feels 🙃
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 9, 2019
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी अपने घर पर इस मैच का भरपूर आनंद लिया. प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस मैच का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और जीत का जश्न मनाया.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लिखा, "भारत जीत गया."
Bharat Wins !!!!!!
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 9, 2019
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने लिखा, "येय टीम इंडिया."
Yayeeeeeeeeeee!!!! #TeamIndia.... 💃💃👏🏻🙌🏻
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) June 9, 2019
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने लिखा, "बहुत खूब खेली भारतीय टीम. टीम वर्क और प्रयास का नतीजा. आईसीसी विश कप भी अब हमसे ज्यादा दूर नहीं."
Well played🇮🇳 India. Total teamwork and effort. No time for complacency. ICC World Cup 🏆not too far away from us!
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 9, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) को भारत ने 6 विकेट से हराया था. भारत को अंक तालिका में 4 अंक हासिल हो चुके हैं. भारत का अगला मुकाबला 16 जून को पाकिस्तान के साथ होगा.