कंगना रनौत से तंग आकर ऋतिक रोशन ने बदली 'सुपर 30' की रिलीज डेट, जारी किया स्टेटमेंट
ऋतिक रोशन और कंगना रानौत (Photo Credits: Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बीच मामला दिन ब दिन गर्माता ही जा रहा है. अब हाल ही में कंगना ने अपनी फिल्म 'मेंटल है क्या' (Mental Hai Kya) की रिलीज खिसका कर 26 जून की रिलीज (release) के लिए सेट किया. माजरा ये है कि अब इसी दिन ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) भी रिलीज होनी है. कंगना और उनकी टीम चाहती हैं कि ऋतिक 'सुपर 30' की रिलीज को 26 जून से हटा दें ताकि उन दोनों की ही फिल्में क्लैश (film clash) ने हो.

लेकिन 'सुपर 30' के मेकर्स ऐसा करने के मूड में कतई नहीं थे जिसको लेकर कंगना, उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) और ऋतिक रोशन के विवाद बढ़ गया. ट्विटर पर रंगोली ने जमकर ऋतिक और एकता कपूर (Ekta Kapoor) को फटकार लगाई.

अब कंगना और उनकी टीम से तंग आकर ऋतिक ने खुद एक अहम फैसला लिया और 'सुपर 30' की रिलीज को 26 जून, 2019 से स्थगित करने का फैसला किया है. ऋतिक ने इस विषय पर अपना आधिकारिक बयान ट्विटर पर जारी किया है.

ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन पर भड़कीं कंगना रनौत की बहन रंगोली, कहा- अब तू देख बेटा..तेरा क्या हाल होता है

ऋतिक ने लिखा, "तो अपनी फिल्म 'सुपर 30' को एक और मीडिया के तमाशे से बचाने के लिए और नकारात्मक मानसिक तनाव और मानसिक उत्पीड़न से खुदको दूर रखने के लिए मैंने 'सुपर 30' की रिलीज डेट टालने का फैसला किया है.

फिल्म तैयार रहने के बावजूद मैंने अपने निर्माताओं से अनुरोध किया है की एक नई डेट तैयार करके उसकी घोषणा करें.

पिछले कुछ दिनों से मैंने देखा है कि इस चीज को काफी चीयर अप किया जा रहा है जो और कुछ नहीं लेकिन हैरेसमेंट है.

अब भी मैं इंतजार करूंगा ताकि समाज में इस विषय पर एक सही चेतना जागे और वो इस विषय पर भी सोचें ताकि समाज का और इसकी सभ्यता का मान बना रहे.

इस तरह की असहाय स्थिति का अंत होना चाहिए."

ये रहा ऋतिक रोशन द्वारा जारी किया गया स्टेटमेंट.

आपको बता दें कि 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) के साथ नजर आएंगे. वहीं फिल्म 'मेंटल है क्या' में कंगना एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी.