फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) की टीम जहां इसे मिली सफलता के चलते जश्न के माहोल में डूबी थी वहीं एक दुखद खबर ने सभी को झकझोड़ कर रख दिया. खबर है कि फिल्म के साउंड तकनीशियन निमिश पिलांकर (Nimish Palankar) का निधन (Demise) हो गया है. 29 वर्षीय निमिश ने 'हाउसफुल 4', 'मरजावां' और 'रेस 3' (Race 3) जैसी फिल्मों के लिए काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत ब्रेन हैमरेज (Brain Hemorrhage) के चलते हुई. बताया जा रहा है कि निमिश हाई ब्लड प्रेशर से परेशान थे. इतनी कम उम्र में हुई उनकी मौत ने फिल्म इंडस्ट्री में लोगों को हैरान कर दिया है. घंटों तक फिल्मों पर काम करने वाले इन तकनीशियनों पर कितना दबाव होता है ये इसका साफ उदाहरण है.
एक्टर विपिन शर्मा (Vipin Sharma) ने निमिश के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया. इस खबर को शेयर करते हुए विपिन ने कहा, "कई सारे तकनीशियन ओवर टाइम काम करते हैं और उसके लिए उन्हें शायद ही पैसे मिलते हैं. ये धक्कादायक है. अपना काम गंवा देने के डर से वो शांत रहते हैं और काम करते रहते हैं. कई बार उन्हें पूरे पैसे नहीं मिलते और उन्हें शुरू में ही कम पैसों में काम करना पड़ता है. निमिश पिलांकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि."
Many techs work over time n rarely get paid for that. Its terrible. Afraid to loose work they stay quiet n keep working. Many times they may not get fully paid as well while they already accept to work for less money in the first place. Rest in Peace Nimish Pilankar. https://t.co/DdjHgXCeJb
— Vipin Sharma 🇨🇦🎥🇮🇳 (@sharmamatvipin) November 24, 2019
ये भी पढ़ें: मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता का निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे करण जौहर समेत ये बड़े सेलेब्स
निमिश के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी ट्विटर पर लिखा, "ये जानकर बेहद दुख हुआ कि निमिश पिलांकर अब हमारे बीच नहीं हैं. वो बेहद कम उम्र में हमें छोड़ गए. इस दुखद घडी में उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं."
Very sad to learn about the passing away of Nimish Pilankar, that too at such a young age. My heart goes out to his family at this difficult time 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 25, 2019
Sound technician NIMISH PILANKAR,aged 29, passed away. Blood pressure shot up ldng to brain haemorrhage. Technicians r backbone of Bollywood cinema. But does anyone care? It’s hi time the various associations, producers n stars who have more swag than sense did. Right now. pic.twitter.com/94AZ2KFyDT
— khalid mohamed (@Jhajhajha) November 24, 2019
आपको बता दें कि खालिद मुहम्मद (Khalid Mohammed) ने भी ट्वीट करते हुए निमिश की मौत पर दुख जताया और इंडस्ट्री में काम कर रहे तकनीशियनों के हालात पर सवाल उठाए.