अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4) ने भले ही उम्मीद के मुताबिक शुरुआत ना की हो लेकिन फिल्म ने 4 दिन कमाल ही कर डाला. पहले दिन औसत कमाई करने वाली इस फिल्म के चौथे दिन की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. दरअसल दिवाली के मौके पर 3900 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म से बंपर ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन पहले दिन ये फिल्म महज 19 करोड़ के करीब की ही कमाई कर सकी. जिसके बाद शनिवार और रविवार को भी फिल्म कलेक्शन औसत रहा. जिसके चलते पहले तीन दिन में फिल्म 53.22 करोड़ की कमाई कर सकी.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श के मुताबिक अब चौथे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. आंकड़ो की माने तो चौथे दिन फिल्म ने 30 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. जिसके बाद फिल्म का कुल बिजनेस अब 87 करोड़ के पार चला गया है. तरण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सोमवार का दिन हाउसफुल 4 के लिए काफी बड़ा साबित हुआ है. जबकि सांड की आंख और मेड इन चाइना के लिए भी अच्छा साबित हुआ हैं.
#HouseFull4 sets the BO on 🔥🔥🔥 on Day 4 [Mon]... National holiday, expectedly, gave biz big push... Tue-Thu biz is extremely crucial for strong Week 1 total... Fri 19.08 cr, Sat 18.81 cr, Sun 15.33 cr, Mon 34.56 cr. Total: ₹ 87.78 cr. #India biz. #HF4
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2019
आपको बता दे कि हाउसफुल 4 को डायरेक्ट किया है साफरहाद समजी ने.जबकि फिल्म में अक्षय कुमार संग बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती और नवाजुदीन सिद्दीकी हैं. इस फिल्म का बजट 100 करोड़ के करीब बताया जा रहा है. ऐसे में ये फिल्म अगर 150 करोड़ की कमाई करती है तब ही हिट कहलाएगी.