'द पोसिंडो एडवेंचर' स्टार कैरोल लिंनले का 77 साल की उम्र में निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
कैरोल लिंनले (Photo Credits: Getty/Twitter)

लॉस एंजेलिस:  साल 1972 में आई फिल्म 'द पोसिंडो एडवेंचर' में अपने किरदार के लिए मशहूर अभिनेत्री कैरोल लिंनले (Carol Lynley) का निधन हो गया है. वह 77 साल की थीं. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके अभिनेता दोस्त ट्रेंट डोलन ने कहा है कि दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को उनका निधन उनके घर में ही हुआ.

महज 15 साल की उम्र में लाइफ मैगजीन की कवर गर्ल बन लिंनले ने एक चाइल्ड मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने 'द लाइट इन द फॉरेस्ट' और 'हॉलीडे फॉर लवर्स' जैसी फिल्मों में काम किया. 'द पोसिंडो एडवेंचर' में उन्होंने ऑस्कर-विजेता गीत 'द मॉर्निग ऑफ्टर' में परफॉर्म किया था हालांकि इसे किसी और ने गाया था.

यह भी पढ़ें : मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं गोविंदा? एक्टर के दोस्त का ये शॉकिंग खुलासा कर देगा आपको हैरान

लिंनले ने फिल्मों के अलावा 'द बिग वली', 'मैनिक्स', 'इट टेक्स ए थीफ', 'नाइट गैलरी', 'द इन्वेडर्स', 'कोजाक', 'हवाई फाइव-ओ' और 'द नाइट स्टॉकर' जैसे टीवी शोज में भी काम किया. लिंनले ने साल 1960 में पब्लिसिस्ट माइकल सेल्समैन से शादी की और दोनों 1964 तक साथ रहे. दोनों की एक बेटी भी है जिनका नाम जिल है.