खुलासा: अमेरिकी एक्ट्रेस-सिंगर सेलेना गोमेज का खुलासा, इस बीमारी हैं पीड़ित

अमेरिकी गायिका सेलेना गोमेज ने खुलासा किया है कि वह 'बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रही हैं और कहा कि इस बीमारी के बारे में जानने के बाद उनका सारा डर दूर हो गया.

सेलेना गोमेज (Photo Credits: Instagram)

अमेरिकी गायिका सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने खुलासा किया है कि वह 'बाइपोलर डिसऑर्डर' (Bipolar Disorder) से जूझ रही हैं और कहा कि इस बीमारी के बारे में जानने के बाद उनका सारा डर दूर हो गया. सेलेना ने अप्रैल को अपनी दोस्त माइली सायरस (Miley Cyrus) के साथ उनके (माईली) इंस्टाग्राम लाइव शो 'ब्राइट माइंडेड' (Bright Minded) में बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया और बताया कि मैसाचुसेट्स के मैकलीन हॉस्पिटल का दौरा करने के बाद उन्हें अपनी मानसिक हालत के बारे में पता चला.

'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, सेलेना ने सायरस और दर्शकों को बताया कि बाइपोलर होने के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने के बाद उनके लिए इस विकार से निपटान आसान हो गया.  ये भी पढ़ें: सेलेना गोमेज 1 घंटे के वर्कआउट के लिए चुकाती हैं 21,000 रूपये

उन्होंने कहा, "जब मैं छोटी थी, तो मुझे बादल गरजने की आवाज सुनकर डर लगता था और मेरी मां बादल गरजने से संबंधित किताबें ले आईं और कहा, 'इस बारे में तुम खुद को जितना जानकार बनाओगी, उतना ही नहीं डरोगी.' इसने सच में पूरी तरह से काम किया."

सेलेना सालों से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझती रही हैं और उनके लिए जब तनाव और अवसाद असहनीय हो गया तो 2018 में वह इलाज कराने के लिए मैकलीन अस्पताल गईं.

Share Now

\