कोरोना वायरस से जूझ रहे नामी रैपर स्कारफेस ने बयान किया अपना दर्द, कहा- एक वक्त ऐसा लगा मैं मर जाऊंगा
स्कार स्कारफेस (Photo Credit: Youtube)

रैपर स्कारफेस (Rapper Scarface) ने कोरोनावायरस से जूझने की अपनी स्थिति के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें "मरने से बहुत डर" लगता है. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रैपर लुडाक्रिस (Ludacris) को दिए एक साक्षात्कार में स्कारफेस ने कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अपने आइसोलेशन के बारे में भावुक कर देने वाली बात बताई.

स्कारफेस, जिनका असली नाम ब्रैड जॉर्डन (Brad Jordan) है, ने कहा, "मुझे मरने से बहुत डर लगता है." इस हफ्ते की शुरूआत में स्कारफेस ने इस बात का खुलासा किया था कि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. 'स्टन के इस मूल निवासी को उनके घर में तीन हफ्ते के लिए क्वॉरेंटाइन में रख दिया गया, जहां उन्हें किसी भी अन्य व्यक्ति से मिलने की अनुमति नहीं हैं .

उन्होंने पहले स्वाद में कमी और सूंघने की क्षमता कम होने जैसे लक्षणों का अनुभव किया.उन्होंने कहा, "मुझे इतना असहाय पहले कभी नहीं लगा.  जिंदगी में पहली बार मुझे ऐसा लग रहा है कि शायद जो कुछ होने वाला था उस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं था." यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संजय मिश्रा की ये हिरोइन बनी नर्स, मुंबई के अस्पताल में कर रही हैं मरीजों का इलाज

उन्होंने आइसोलेश न की अमियत पर जोर दिया और इसके साथ ही उन युवाओं को चेतावनी भी दी, जो सार्वजनिक जगहों पर जाने की चाह रखते हैं. स्कारफेस ने लोगों को ऐसा न करने की सलाह दी.