मशहूर अमेरिकी गायक और गिटारवादक चार्ली प्राइड (Charley Pride) का कोरोनावायरस के संक्रमण से निधन हो गया है. वह 86 साल के थे. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, देसी संगीत के पहले मॉडर्न ब्लैक सुपस्टार प्राइड का 12 दिसंबर को टेक्सास के डलास में निधन हो गया है. उनके पब्लिसिस्ट ने यह खबर साझा की है.
प्राइड 'किस एन एंजेल गुड मॉर्निग' और 'इज एनीबॉडी गोइंग टू सैन एंटोनी' जैसे हिट गानों के लिए मशहूर हैं. सन् 1934 में मिसिसिपी में जन्मे प्राइड किसी वक्त कपास के खेतों में काम किया करते थे. यह भी पढ़े: अमेरिका: UN सुरक्षा परिषद ने मुंबई हमले के साजिशकर्ता लख्वी को महीने में डेढ़ लाख रुपये खर्च की दी मंजूरी
View this post on Instagram
वह एक पेशेवर बेसबॉल खिलाड़ी भी थे और 1963 में संगीत में अपना करियर बनाने के लिए नैशविले में जाने से पहले वह अमेरिकी सेना में भी कार्यरत थे. वह देशीय संगीत में पहले ब्लैक सुपरस्टार बने और कंट्री म्यूजिक हॉल ऑफ फेम के पहले अश्वेत सदस्य भी बने. वह ग्रैंड ओले ओप्री के तीन अश्वेत सदस्यों में से एक रहे थे.