रॉबर्ट डॉनी जूनियर और जॉन फेवरोऊ सहित कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को 'डिज्नी लीजेंड' अवार्ड से किया गया सम्मानित
जॉन फेवरोऊ और रॉबर्ट डॉनी जूनियर (Photo Credits: Instagram)

आनाहिम : आयरन मैन के अभिनेता रॉबर्ट डॉनी जूनियर (Robert Downey Junior) और द लॉयन किंग के निर्देशक जॉन फेवरोऊ (Jon Favreau) को डिज्नी लीजेंड पुरस्कार से नवाजा गया है. गायिका एवं गीतकार बेट्टे मिडलर और संगीतकार हांस ज़िमर को भी डी23 एक्सपो2019 में डिज्नी लीजेंड पुरस्कार से नवाजा गया.

रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने कहा कि एक दशक तक आयरन मैन का किरदार निभाना उनके करियर का सबसे बड़ा तोहफा था. अभिनेता ने डिज्नी के सीईओ बॉब आइगर, मार्वल स्टूडियो के प्रमुख केविन फीज, निदेशक जोई एवं एंथनी रूसो और फेवरोऊ का भी शुक्रिया अदा किया.

 

View this post on Instagram

 

LEGENDS!!💕 . Don't forget to like this post ♥️ Follow @evangers._ for more!!

A post shared by #SAVESPIDERMAN 🕷️ (@evangers._) on

यह भी पढ़ें : ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ के सह-निर्देशक जो रूसो भारतीय दर्शकों से जुड़ने के लिए आएंगे भारत

इस साल अप्रैल में रिलीज हुई अवेंजर्स: एंडगेम बतौर आयरन मैन जूनियर की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म में उनके किरदार का निधन हो जाता है. आयरन मैन की पहली दो फिल्मों का निर्देशन करने वाले फेवरोऊ ने भी अपने भाषण में वॉल्ट डिज्नी का शुक्रिया अदा किया और आने वाली पीढ़ी को भी कहानी सुनाते रहने की परम्परा जारी रखने की उम्मीद जतायी.

केनी ओर्टेगा, मिंग-ना वेन, विंग चाओ, बार्नेट रिक्की, रॉबिन रॉबर्ट्स और डायने सॉयर भी डिज्नी लीजेंड पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. द वॉल्ट डिज्नी कम्पनी में अभूतपूर्व योगदान के लिए डिज्नी लीजेंड पुरस्कार दिया जाता है.